Train Cancelled : अगर यात्रा करने जा रहे हैं, तो यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने एक साथ की भारी संख्या में ट्रेनें कैंसिल

Train Cancelled : अगर आप यात्रा करने जा रहे हैं। तो सावधान भारतीय रेलवे एक बार फिर आप लोगों के सामने छल करने जा रही है। चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आदित्यपुर-खड़गपुर रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन को आदित्यपुर स्टेशन से जोड़ा जा रहा है। जिसका बहाना करते हुये भारी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

रदद होने वाली गाडियां

01. दिनांक 28 सितम्बर 2024 को गाड़ी संख्या 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियाँ :-
03. दिनांक 27 सितम्बर 2024 को आरा से चलने वाली 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चांडिल- कान्ड्रा जंक्शन झ्रसिनी होकर रवाना होगी ।
04. दिनांक 28 सितम्बर 2024 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सिनी- कान्ड्रा जंक्शन- चांडिल होकर रवाना होगी ।
05. दिनांक 28 सितम्बर 2024 को हावड़ा से चलने वाली 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खड़गपुरझ्रमिदनापुर-चांडिल-कान्ड्रा जंक्शनझ्रचक्रधरपुर होकर रवाना होगी ।

Read More : Zomato पर कैश ऑन डिलीवरी पर्चेजिंग करने वालों को मिलेगा बंपर ऑफर  Train Cancelled

  
06. दिनांक 18 सितम्बर 2024 को रानी कमलापति से चलने वाली 22169 रानी कमलापति-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चक्रधरपुर-कान्ड्रा जंक्शनझ्रआद्राझ्रमिदनापुर-खड़गपुर होकर रवाना होगी ।
देरी से रवाना होने वाली गाडियाँ :-
01. दिनांक 28 सितम्बर 2024 को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20827 जबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस 3.00 घंटे देरी से रवाना होगी ।
02. दिनांक 27 सितम्बर, 2024 को योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी ।

Read More : BREAKING NEWS : भाजपा ने जारी की 21 उम्मीद्वारों की सूची, इन नामों को मिली जगह  Train Cancelled  

03. दिनांक 28 सितम्बर, 2024 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
04. दिनांक 29 सितम्बर, 2024 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति- सांतरागाछी एक्सप्रेस 02 घंटे 15 मिनिट देरी से रवाना होगी ।
05. दिनांक 22 सितम्बर, 2024 को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12809 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज