ये है Indian Railway, ओडिसा के बाद बिलासपुर में बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बचे यात्री, देखें वीडियो…
रायपुर। Indian Railway ओड़िसा में हुये हादसे को अभी ज्यादा दिन नहीं हुये हैं। एक के बाद एक हादसों की खबर देशभर से आ रही है। ओडिसा हादसे में करीब 300 यात्रियों की मौत व हजारों यात्रियों घायल होने की खबर है। घायलों का उपचार आज भी जारी है। लेकिन ऐसे में सवाल उठता क्या सरकार और रेल प्रशासन ने कुछ सबक लिया है। जिसका उत्तर है नहीं। जी हां, सरकार और रेल प्रशासन ने इस बड़ी दुर्घटना से कोई सबक नहीं लिया है।
Read More : Indian Railways : अश्विनी वैष्णव ने करोड़ों रेलयात्रियों को दिया तोहफा, ट्रेन में फ्री में मिलेगा खाना
Indian Railway इस बड़े हादसे के बाद सोशल मीडिया में लोगों ने सरकार को जमकर लताड़ लगाया है। जिसमें साफ कहा है ये बड़े रेल हादसे कहीं न कहीं सरकार की लापरवाही का नतीजा है। सरकार का पूृरा फोकस वन्दे भारत जैसी महंगी टेÑेनों के पीछे हैं। यात्री टेÑनों को सरकार भूलती जा रही है। मेंटेनेंस और यात्री सुविधा में आ रही कमियों के पीछे सरकार अब जरा सा भी ध्यान नहीं दे रही है। नतीजा देश में प्रतिदिन हादसे हो रहे हैं।
Indian Railway आपको बता दें कि आज छत्तीसगढ़ में भी बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया है। एक ही पटरी में बिलासपुर और रायपुर मार्ग से गाड़ियां दौड़ रही थी। बिलासपुर मार्ग यात्री गाड़ी आ रही थी। तो वहीं बिलासपुर मार्ग से मालगाड़ी एक ही पटरी पर आ रही थी।
Read More : BIG BREAKING : ओडिशा में एक और बड़ा रेल हादसा, दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस में लगी आग, मची अफरा तफरी
Indian Railway हालांकि समय रहते घटना को रोक लिया गया है। समय रहते अगर यह घटना नहीं रुक पाती तो न जानें। जो एक सप्ताह पहले ओड़िसा में हुई। वहीं दृश्य आज छत्तीसगढ़ के लोगों को देखने को मिलताा। ये है जनाब इंडियन रेलवे…