धूल चटाने आ गया Mahindra का डुअल-फ्यूल स्मॉल कमर्शियल व्हीकल, दूसरे कंपनियों का निकाल रहा आंसू
अहमदाबाद। भारत में स्मॉल कमर्शियल व्हीकल (एससीवी) के मार्केट लीडर Mahindra एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) ने अपना पहला डुअल-फ्यूल स्मॉल कमर्शियल व्हीकल नया सुप्रो सीएनजी डुओ यहां शुक्रवार को लॉन्च किया। एमएंडएम ऑटोमोटिव डिवीजन प्रेसिडेंट विजय नाकरा ने यहां जारी अपने बयान में कहा,“सुप्रो सीएनजी डुओ की लॉन्चिंग के साथ हम महिंद्रा की समृद्ध और गौरवशाली परंपरा को ही आगे बढ़ा रहे हैं।
Mahindra की पहचान आज एक ऐसी कंपनी के तौर पर है जो ग्राहकों के विजन और बाजार के दशकों के नेतृत्व के आधार पर इनोवेटिव और विश्वसनीय कमर्शियल व्हीकल्स बनाती है। सुप्रो सीएनजी डुओ के साथ कंपनी ने डुअल- फ्यूल सेगमेंट में प्रवेश कर लिया है। सुप्रो सीएनजी डुओ के साथ हम इसके मालिकों और ऑपरेटरों को उल्लेखनीय रूप से कम परिचालन लागत की पेशकश करने का प्रयास कर रहे हैं।”
Read More : Toyota Corolla मारुति के कारों को चटाएगा धूल, कीमत मात्रा इतनी…
श्री नाकरा ने कहा इसे लॉजिस्टिक्स, सप्लाई चेन और ई-कॉमर्स कंपनियों की मुश्किल जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है और साथ ही ग्राहकों को बेहद बेहतर मूल्य प्रस्ताव दिया गया है। सुप्रो सीएनजी डुओ की शुरुआत महिंद्रा की गहरी जड़ों वाली फिलॉस्फी राइज फॉर गुड को ही दर्शाती है। यह एक ऐसी फिलॉस्फी है जो लोगों और समुदायों के जीवन के साथ-साथ कारोबारों में भी सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करती है।
एमएंडएम ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट प्रेसिडेंट आर वेलुसामी ने कहा, ‘‘नए सुप्रो सीएनजी डुओ को एक स्मार्ट और आसानी से संचालित होने वाले दोहरे ईंधन वाले छोटे वाणिज्यिक वाहन के रूप में तैयार किया गया है जो न केवल कम उत्सर्जन करता है बल्कि इसके जरिये परिचालन लागत भी बहुत कम आती है। इस तरह यह वाहन मालिकों के लिए पर्याप्त बचत के लिहाज से भी अग्रणी साबित होता है।
हमने नए सुप्रो सीएनजी डुओ में कई अनेक ऐसी विशेषताएं शामिल की हैं। जिन्हें इंडस्ट्री में सबसे पहले अपनाया गया है। इनमें प्रमुख हैं- डायरेक्ट-स्टार्ट सीएनजी, अधिकतम सुरक्षा के लिए इंटेलिजेंट सीएनजी लीक डिटेक्शन और 750 किलोग्राम की अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पेलोड क्षमता और तो और 75 लीटर के सबसे बड़े सीएनजी टैंक की क्षमता और बेहतरीन माइलेज के साथ नया सुप्रो सीएनजी डुओ रेंज संबंधी चिंता को भी दूर करता है। इन सभी इनोवेशन और अन्य खूबियों के कारण, हमें यकीन है कि महिंद्रा का यह स्मॉल कमर्शियल व्हीकल एक बार फिर अपने ग्राहकों और ऑपरेटरों के लिए एक जबरदस्त एसेट साबित होगा।’’
Read More : नई क्रांति का आगाज, Tata Motors ने लांच की Altroz iCNG
Mahindra : श्री आर वेलुसामी ने बताया कि ग्राहक नए सुप्रो सीएनजी डुओ को कम डाउन पेमेंट के साथ बुक कर सकते हैं और परेशानी मुक्त खरीद और स्वामित्व अनुभव के लिए फाइनेंस संबंधी आकर्षक योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। चाकण, महाराष्ट्र में महिंद्रा के अत्याधुनिक संयंत्र में निर्मित, सुप्रो प्लेटफॉर्म कठोर और फुल टेस्ट साइकल रन से गुजरा है और प्रदर्शन, सुरक्षा और विश्वसनीयता संबंधी समस्त मापदंडों पर भी खरा उतरा है। यह अपनी श्रेणी में अग्रणी वारंटी के साथ है- 3 साल/80000 किमी (जो भी पहले आए)। सुप्रो सीएनजी डुओ दो आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगा- डायमंड व्हाइट और डीप वार्म ब्लू। सुप्रो सीएनजी डुओ को महिंद्रा के व्यापक सर्विस नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा, जो देश में सबसे बड़े नेटवर्क में से एक है।