Odisha train Accidents: हादसे के बाद लाश से लिपटकर घंटों रोई, फिर लालच की खुल गई पोल
Odisha train Accidents : ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे ने पूरे देश को हिला दिया। लोगों को रूह कांप गई। हजारों लोगों की आंखों में लाशों के ढेर और कटे शव देखकर आंसू आ गए। वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो मुआवजे के लिए अपनों को मारने पर तुले हैं। ऐसी ही एक महिला का मामला सामने आया है। महिला ने मुआवजे के लिए पति के मरने का फर्जी दावा किया। हालांकि पोल खुलने के बाद से आरोपी महिला फरार है। महिला के पति ने इस मामले को लेकर अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर ही है।
Read More;WTC Final : भारतीय टीम ने फाइनल मैच के पहले दिन कर दी कुछ बड़ी गलतियां, मौका अब भी मैच में वापसी का
कटक जिले के मणियाबांदा निवासी गीतांजलि दत्ता ने दावा किया था कि उनके पति बिजय दत्ता की दो जून को रेल हादसे में मौत हो गई थी। उन्होंने एक शव की पहचान अपने पति के रूप में भी की थी। हालांकि, दस्तावेजों की जांच के बाद पता चला कि महिला का दावा झूठा था।
Read More:Karan Johar : इस मशहूर डायरेक्टर की 7 फिल्में रिलीज होने को तैयार, बायकॉट आर्मी ने कहा हम भी देख लेंगे
पति ने पत्नी के खिलाफ दर्ज किया केस
पुलिस ने बताया कि उस वक्त महिला को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। लेकिन महिला की मुश्किलें तब शुरू हुईं, जब उनके पति बिजय दत्ता ने मणियाबांदा थाने में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि महिला गिरफ्तारी की डर से फरार है। वह बीते 13 साल से अपने पति से अलग रह रही थी। पुलिस ने बताया कि बिजय ने गीतांजलि के खिलाफ सरकारी पैसे हड़पने की कोशिश करने और उनकी मौत का झूठा दावा करने को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।