BIG BREAKING : टनल में फंसे 33 मजदूर निकाले गए बाहर, पिलाई गई चाय, CM ने की मजदूरों से मुलाकात
BIG BREAKING : उत्तरकाशी में टनल के अंदर फसे 41 मजदूरों को लेकर अच्छी खबर आ रही है. NDRF की टीमों ने सुरंग के अंदर से 33 मजदूरों को बाहर निकाल लिया है. रैट माइनर्स की मेहनत रंग ले आयी है. चट्टानों का सीना चीरकर 17 दिन बाद आख़िरकार मजदूरों को बाहर निकालने का सपना पूरा हो गया. मजदूरों को निकालने के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है. फिलहाल सभी मजदूर सिल्कयारा टनल के अंदर सेफ्टी टनल में हैं।
Read More : BIG BREAKING : टनल से निकाले जा रहे मजदूर, 9 मजदूर निकले बाहर
BIG BREAKING : आपको बता दें कि सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है, पाइप पुशिंग का कार्य मलबे के आर-पार हो चुका है। अब श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने बाहर निकाले गए मजदूरों से मुलाकात की है.
#WATCH उत्तरकाशी (उत्तराखंड): सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सिल्क्यारा सुरंग के अंदर से बचाए गए श्रमिकों से मुलाकात की। pic.twitter.com/wKYOmOifGh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
#UPDATE उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से 21 मजदूर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। बाकी के मजदूरों को निकालने का काम जारी है। #SilkyaraTunnel https://t.co/Krc3DsIuvS pic.twitter.com/mfZ3C4uiWm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023