Big Accident : दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत,500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार

Big Accident :  नैनीताल जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया ,जिसमे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सड़क पर पड़े मलबे की वजह से कार के ड्राइवर का संतुलन खो गया और कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

Read More:Midday Meal : मध्याह्न भोजन खाने से सरकारी स्कूल के छात्र बीमार, कराया गया अस्पताल में भर्ती

जानकारी के अनुसार, दिल्ली नंबर की कार नैनीताल के दुरुस्त क्षेत्र बागनी गांव में खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हुई है। कार को खाई में गिरते देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को भी इस हादसे की सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने खाई में उतरकर रेस्क्यू शुरू कर दिया था। कार में सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Read More:Weather Update : तमिलनाडु के 10 से अधिक जगहों पर लैंडस्लाइड, भारी तबाही

सभी मरने वाले रामपुर के निवासी थे नैनीताल के एसडीएम प्रमोद कुमार के अनुसार खाई में कार गिरने से पांच लोगों की मौत हुई है। एसडीआरएफ और पुलिस के जवान शवों को खाई से निकल रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे में सुमित (27) सिंह, रवि प्रताप सिंह (26) दोनों निवासी बिजली फॉर्म तहसील बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, जगरूप सिंह (27) निवासी रतनपुर तहसील बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, जगजीत सिंह (22) निवासी सीवारौरा जिला रामपुर और गुरु सेवक सिंह (27) निवासी बारादरी बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश की मौत हो गई। पुलिस टीम और एसडीआरएफ के जवानों मदद से शवों को खाई से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज