Big mistake : किताब का उल्टा ज्ञान देख चकरा गया टीचर का दिमाग, ‘कार्बन डाइआक्साइड छोड़ते हैं पौधे’,

up govt school

Big mistake : पुस्तक प्रकाशन में जिम्मेदारों की लापरवाही बच्चों को उल्टा (गलत) पाठ पढ़ा रही। प्रदेश के बेसिक स्कूल की कक्षा चार की पुस्तक में लिख दिया कि पौधे आक्सीजन खींचते और कार्बन डाइआक्साइड छोड़ते हैं। एक अप्रैल से सत्र शुरू होने के सप्ताह बाद शिक्षकों का इस पर ध्यान गया। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को सूचना दी है।

इसमें सुधार के लिए पत्राचार की औपचारिकता हो रही मगर, पूरा प्रकरण व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा। Big mistake शिक्षकों ने बताया कि कक्षा चार के लिए आई पर्यावरण की पुस्तक में एक अध्याय का हिस्सा त्रुटिपूर्ण है। पृष्ठ संख्या 56 पर श्वसन समझाने के लिए पौधों के बारे में बताया गया।

Read More:‘Lock the Box Reloaded’: जितनी किताबें बॉक्स आ जाएं…, बुकचोर का अनोखा आयोजन

लिखा कि ‘हमारी तरह पौधे भी सांस लेते हैं। इस क्रिया को श्वसन कहते हैं। पौधे श्वसन क्रिया में आक्सीजन गैस अंदर खींचते और कार्बन डाइआक्साइड बाहर निकालते हैं। यह क्रिया दिन-रात होती है।’ शिक्षकों ने आपत्ति जताई कि इस विपरीत तथ्य से बच्चे भ्रमित हो जाएंगे। वास्तविकता में पेड़-पौधे जीवनदायी आक्सीजन देते हैं, बच्चों को संरक्षण एवं रोपण के बारे में अधिकतम पढ़ना चाहिए।

Read More:Amitabh-Jaya 50th Anniversary : जया बच्चन की शादी से खुश नहीं थे पिता, मनाने के लिए बिग बी ने किया था यह काम

लखनऊ से बरेली तक लापरवाही

पुस्तक में अध्याय चयन, उसे तैयार कराने, त्रुटिहीन प्रकाशन समेत सभी जिम्मेदारी राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की है। इसके बाद जिला केंद्रों पर पुस्तकें आने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य समेत चार सदस्यीय टीम दोबारा निरीक्षण करती है। इन दोनों स्तरों पर लापरवाही के बीच बच्चों तक गलत अध्याय पहुंच गया।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज