BIG ACCIDENT : निर्माणाधीन रोड टनल में आया मलवा, 35 से ज्यादा मजदूर फंसे

उत्तरकाशी/देहरादून। BIG ACCIDENT : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिलांतर्गत यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑल वेदर रोड योजना की निर्माणाधीन टनल में मलवा आने से रविवार को 35 से 40 मजदूर फंस गये। समाचार लिखे जाने तक लगभग दो सौ राहत कर्मी रेस्क्यू उपकरण और वाहनों के साथ मालवा हटाने में लगे हैं।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी डीएस पटवाल ने बताया कि आज प्रातः लगभग 8.45 बजे एनएचडीसीएल के पूर्व प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि ब्रहम्खाल-पोलगांव निर्माणाधीन रोड टनल, जो सिलक्यार से लगभग 2340 मीटर निर्माण की गयी है, के सिलक्यार की तरफ से टनल के 270 मीटर भाग के पास 30 मीटर क्षेत्र में मलवा आने के कारण टनल के अन्दर की ओर लगभग 35-40 मजदूर फंस गए हैं।

Read More : Big Accident : भीषण सड़क हादसा,चार मासूम बच्चों समेत पांच लोगों की मौत,स्कूल वैन और स्कूल बस की टक्कर से हुआ हादसा

BIG ACCIDENT : श्री पटवाल ने बताया कि इसके पश्चात, खोज-बचाव कार्यों, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, त्वरित कार्यवाही दल सहित मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं राजस्व टीम मौके पर मौजूद है। मलवा हटाये जाने की कार्यवाही गतिमान है। जनपद आपदा प्रबन्धन में आईआरएस की बैठक कर टीएचडीसी से निरन्त समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही एवं मांग के अनुसार मशीनरी आपूर्ति की जा रही है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर कहा कि वह लगातार उत्तरकाशी प्रशासन के संपर्क में हैं।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज