Big Accidentविसर्जन के दौरान जनरेटर में लगी आग,नौ बच्चे झुलसे,बच्चों की हालत स्थिर

Big Accident  : महाराष्ट्र के सतारा जिले में दशहरा के दिन देवी दुर्गा की प्रतिमा की विसर्जन यात्रा के दौरान जनरेटर में आग लग गई जिससे नौ बच्चे झुलस गए।

उन्होंने बताया कि सभी बच्चों की हालत स्थिर है।

यह घटना मशहूर हिल स्टेशन महाबलेश्वर के कोली आली इलाके में मंगलवार शाम को हुई।

Read More:Big Accident : पटाखा फैक्ट्री में हुआ बड़ा धमाका,13 लोगों की मौत

पुलिस के अनुसार, जनरेटर उस वाहन पर रखा हुआ था जिस पर देवी दुर्गा की मूर्ति को विसर्जन के लिए लेकर जाया जा रहा था।

महाबलेश्वर थाने के एक अधिकारी ने कहा, ”जनरेटर के ज्यादा गर्म हो जाने से उसमें आग लग गई। पास ही पेट्रोल का कनस्तर रखा था जिससे आग बढ़ गई। इस दौरान वाहन पर बैठे नौ बच्चे झुलस गए। बच्चों को तुरंत सतारा और पुणे के अस्पताल ले जाया गया।”

Read More:बॉलीवुड में जाने-माने Actor Jitendra ने बोला दुनिया को अलविदा, टूट गया पूरे देश के ऊपर दुखो का पहाड़ ये है पूरी ख़बर

पुलिस अधीक्षक समीर शेख ने बताया कि बच्चों की हालत स्थिर है और उनका अलग-अगल अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज