19 साल बाद 8 Sawan Somwar, बन रहे एक से बढ़कर एक दुर्लभ योग, देवाधिदेव को ऐसे करें प्रसन्न
Sawan Somwar : भगवान भोलेनाथ को प्रिय सावन मास 4 जुलाई सोमवार से शुरू होने जा रहा है। ऐसे तो भगवान शिव की सालभर भक्तगण अराधना करते हैं। और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद पाते हैं। सावन मास के सोमवार को उपवास रखकर पूजा-अर्चना करने से पूरे शिवजी की परिवार का आशीर्वाद प्राप्त होता है। यह मास शिवजी के परिवार को समर्पित है।
सावन मास में भगवान शिव को गंगाजल का अभिषेक करने से सुख-समृद्धि व समाज का कल्याण होता है। मन में शांति का भाव बना रहता है। अगर आप भी देवाधिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं। तो इस सावन मास पूरे परिवार के साथ शिवजी का गंगाजल, दूध, दही, शहद, शक्कर, भस्म आदि से अभिषेक करें।
Read More : gold mines : 27 क्विंटल सोना की खदान, पढ़े सोना खनन का इतिहास
Sawan Somwar : इस वर्ष सावन मास कई मायनों में खास होने जा रहा है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस वर्ष दो सावन होने के चलते 8 सोमवार पड़ रहे हैं। जो भक्तों के लिए बड़ा शुभ होने जा रहा है। सावन में कुल 8 सोमवार पड़ रहे हैं. पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ेगा. वहीं, 17, 25 व 31 जुलाई को सोमवार पड़ रहा है. इसके अलावा 7, 14, 21 व 28 अगस्त को भी सोमवार पड़ने वाला है। सोमवार का व्रत रखने वाले कम से कम 5 सोमवारी जरूर करें।
Read More : CRIME NEWS : एक ही परिवार के 9 लोगों की सोते समय गोली मारकर हत्या
अगर आप भी देवाधिदेव का आशीर्वाद पाना चाहते हैं। तो कुछ चाजों का दान करना चाहिये। तो जानते हैं, वे क्या हैं। जिनके दान करने से भवसागर से पार लगा जा सकता है।
-सावन सोमवार को चांदी का शिवलिंग मंदिर में दान करें।
– नाग का जोड़ा मंदिर में दान करें।
– सावन सोमवार पर गरीबों एवं जरूरतमंदों को चावल का दान करें।
– अगर आप मानसिक और शारीरिक कष्ट से निजात पाना चाहते हैं, तो सावन सोमवार पर रुद्राक्ष का दान करें।
– सावन सोमवार पर दूध का दान करें।
– सावन सोमवार पर गुड़ का दान करें।
– काले तिल का दान करें।