एक ही स्कूल के 24 बच्चों ने साथ NEET क्लियर कर रचा इतिहास

korba
korba

NEET:  प्रयास आवासीय विद्यालय प्रतिभावान बच्चों का भविष्य गढ़ने का बेहतर माध्यम बन रहा है. एक बार फिर से इस शासकीय स्कूल ने अपनी शिक्षा के स्तर को दर्शाते हुए मानको पर खरा उतरा है. इस विद्यालय का संचालन अनुसूचित क्षेत्र और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में किया जा रहा है. प्रदेश में अभी कुल 9 शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित हैं, जिनमें से एक कोरबा में है. इस स्कूल के विद्यार्थियों ने NEET की परीक्षा में अपना परचम लहराते हुए मिसाल पेश की है.

Read More;IT RAID : 390 करोड़ का निकला ये धनकुबेर, 120 गाड़ियों में निकला इनकम टैक्स अधिकारियों का काफिला

कोरबा में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय के 55 छात्र छात्राओं ने इस वर्ष 2023 NEET की परीक्षा में अपना भाग्य आजमाया था. स्कूल के प्रयास और बच्चों की मेहनत ने इस स्कूल के उद्देश्य को सही मायने में दर्शाया है. NEET परीक्षा 2023 में भाग लिए 55 परीक्षार्थियों में से 24 सफल हुए हैं. शासकीय स्कूल से इतने बच्चों को एक साथ कठिन प्रतियोगी परीक्षा सफल होना कीर्तिमान से कम नहीं है.

Related Articles

Back to top button
Airtel लाया अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मचा रही धूम