Jaya Bachchanने ऐसा क्या कहा की रोने लगी Abhishek Bachchan

Jaya Bachchan : जया बच्चन अक्सर गुस्से में नजर आती हैं. कई बार बहू ऐश को भी उनसे नाराज देखा गया है, हालांकि एक बार बहू ऐश्वर्या की ताारीफ करते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गए थे.
Aishwarya Rai और अभिषेक बच्चन की शादी को 16 सालों का लंबा वक्त बीत चुका है. इस समय में Abhishek Bachchan और Abhishek Bachchan एक-दूसरे के बहुत करीब तो आए ही साथ ही ऐश पूरी फैमिली के लिए बेटी की तरह बन गई हैं.
Aishwarya Rai अपनी सास से भी बहुत प्यारा रिश्ता शेयर करती हैं.
Jaya ने कहा था, ‘ऐश सबसे प्यारी लड़की हैं. वो मेरी दोस्त है. अगर मुझे उसकी कोई बात पसंद नहीं आती तो मैं उसके मुंह पर बता देती हूं. मैं उसकी पीठ पीछे राजनीति नहीं करती. अगर वो मुझसे असहमत होती हैं, तो वो अपनी बात बताती हैं. अंतर केवल इतना है कि मैं थोड़ा ज्यादा ड्रामेटिक हो सकती हूं और उसे थोड़ा ज्यादा रिस्पेक्टिव होना होगा. मैं बूढ़ी हूं, आप जानते हैं. हमें घर पर बैठकर बकवास करने में बहुत मजा आता है. केवल हम दोनों. उसके पास ज्यादा समय नहीं है, लेकिन वो जो भी करती है, हम उसे एंजॉय करते हैं, मेरा उससे बहुत अच्छा रिश्ता है.’
Read more:Aishwarya Rai को बॉलीवुड छोड़ने की मिली धमकी! वजह जानकर चौंक जाएंगे…
Jaya ने आगे कहा था, ‘वो बहुत प्यारी हैं मैं उससे प्यार करती हूं. मैंने हमेशा उससे प्यार किया है. जब भी हम सब एक साथ होते हैं तो मैंने कभी उसे खुद को परेशान करते नहीं देखा. मुझे उनका ये गुण काफी पसंद है. वो शांत हैं सबकुछ सुनती हैं और सबकुछ समझती हैं और एक और खूबसूरत बात ये है कि वो परिवर में बहुत अच्छी तरह से फिट हो गई हैं. वो जानती हैं कि हमारे सबसे अच्छे दोस्त कौन हैं.’
बता दें, जया से मुंह से ये तारीफें सुनकर ऐश्वर्या की आंखों में आंसू आ गए थे.