Virender Sehwag : ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के बच्चों को वीरेंद्र सहवाग मुहैया करेंगे मुफ्त शिक्षा
Virender Sehwag : ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार के दिन एक भीषण ट्रेन हादसा हो गया था। यह भारतीय रेल के इतिहास के सबसे भयानक ट्रेन हादसों में एक था। जिन लोगों ने अपनी आँखों से यह खौफनाक मंज़र देखा वह स्तब्ध रह गए। हालात ये थे कि शवों के ढेर लग गए थे। मौजूदा आंकड़ों के अनुसार, इस हादसे में अब तक 275 लोगों की जानें जा चुकी हैं जबकि घायलों की संख्या 1100 के पार पहुंच गई है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने मदद का हाथ बढ़ाया है।
देंगे फ्री शिक्षा
इस भयानक हादसे के बारे में ट्वीट करते हुए पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने अपना शोक प्रकट किया है। इसी ट्वीट में उन्होंने इस बात का भी ज़िक्र किया कि इस दुख के समय में वह रेल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा मुहैया करेंगे। वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट कर इस बारे में लिखा कि यह तस्वीर सबको लंबे वक़्त तक परेशान करेगी
आगे सहवाग ने लिखा कि दुख की इस घड़ी में वह कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं कि इस दुखद हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के बच्चों की पढ़ाई का ध्यान रख लें। आगे उन्होंने लिखा है कि इन बच्चों के लिए वह सहवाग इंटरनेशनल स्कूल की बोर्डिंग सुविधा में मुफ्त शिक्षा देने की पेशकश करते हैं।
इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग ने इस खौफ़नाक हादसे में रेस्क्यू करने वाले लोगों से लेकर मेडिकल स्टाफ तक को उनके काम के लिए सलाम किया है। इस ट्रेन हादसे की वजह से पूरे देश में शोक का माहौल है और लोग बेहद सहमे हुए हैं। आपको बता दें कि इस हादसे में 3 ट्रेनें आपस में टकरा गई थीं जिसकी वजह से यह भीषण हादसा हो गया। इस ट्रेन हादसे के खौफनाक नज़ारों को लोग कई दिनों तक नहीं भूल पाएंगे।