Viral Video : शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरान्द का बड़ा बयान, कहा – “जिस देश में पूरी तरह इस्लाम है, वहां चले जाएं, देखें वीडियो…

नई दिल्लीViral Video : शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरान्द जी का बड़ा बयान सामने आ रहा है. इस बयान में वे कहते दिख रहे हैं. “हमारे बीच क्यों रह रहे हैं मुसलमान?” “जिस देश में पूरी तरह इस्लाम है, वहां चले जाएं। 57 इस्लामिक देश हैं. भारत से एक टुकड़ा अलग कर लिया। वहां जाकर रहें।” इतना बदलाव तो इनका भक्तो की मधुर वाणी से ही हुआ है.

Read More : चौकी इंचार्ज का पैसा लेनदेन का video viral, महकमे में मची हड़कंप

आपको बता दें कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरान्द एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में शामिल हुए. जिसमे उन्होंने मुसलमानों को इस्लाम का हवाला देते हुये कहा-वे भी अपने शास्त्र के हिसाब से चले. वे वहां चले जाये। जहां पूरी तरह इस्लाम के लोग रहते हैं. वहां चले जाये। हमारे बीच क्यों रहते हैं. इसीलिए तो उन्होंने देश का एक टुकड़ा कर दिया। इतना ही नहीं 57 इस्लामिक देश बना लिये हैं. उनके इस्लाम में लिखा है-सबसे उत्तम निवास वही हैं. जहां सभी लोग इस्लाम को मानने वाले लोग निवास करते हैं.

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज