चौकी इंचार्ज का पैसा लेनदेन का video viral, महकमे में मची हड़कंप
अम्बेडकरनगर। अम्बेडकरनगर जिले के अकबरपुर के शहजादपुर चौकी से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह रघुवंशी का video viral हो रहा है. जिसमें पैसों के लेनदेन को लेकर बातचीत हो रही है. पुलिस चौकी के अंदर हिसाब किताब की बातें हो रही है. इतना ही नहीं चौकी इंचार्ज मोबाइल में किसी से कह रहा है। वो राइस मिल वाला आया था। वो कितना पैसा दिया था। हमें चुतिया समझे हो क्या।
Read More : ED RAID : कोलकाता में चार ठिकानों पर ईडी ने मारी रेड, बैंक फ्रॉड से जुड़ा है पूरा मामला video viral
इन दिनों देशभर में पुलिस ठेकेदारों, शराब दुकान, कबाड़ी वाले, जुआ सट्टा खेलाने वालों से पैसा लेन देने का वीडिया वायरल होना आम बात हो गई है।