Train Accident : ओडिशा के बाद एक फिर हुआ बड़ा रेल हादसा, प्रशासन की उड़ी निंद

Train-Accident
Train-Accident

Train Accident : देश में रेल हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आड़िसा रेल हादसे के बाद देशभर में एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं। बिलासपुर, जबलपुर और अब बैलाडीला से विशाखापट्टनम मालगाड़ी घटना का शिकार हुई है। एक के बाद एक हो रहे हादसे कहीं न कहीं प्रशासन की पोल खोल रही है।

इतना ही नहीं सरकार जिस तरह से वन्दे भारत ट्रेनों के परिचालन पर जोर दे रही है। उतनी ही लापरवाही वाही यात्री ट्रेनों व मालगाड़ियों परिचालन व पटरी के मेंटेंनेंस में कर रही है।

Read More:आ गया नया LED Bulb Inverter, बिना Electricity के देगा घंटो तक जगमग रोशनी

Train Accident : आपको बता दें कि आज सुबह बैलाडीला से विशाखापटनम जा रही मालगाड़ी डिरेल हो रही है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं कुछ यात्री गाड़ियों को रद्द अवश्य करना पड़ा है।

Related Articles

Back to top button
Airtel लाया अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मचा रही धूम