south superstar ने घर आए इस प्रोड्यूसर को मारी गोली, कानून के साथ करने लगे आँख मिचौली

south superstar और राजनेता नंदमुरी बालाकृष्णा 10 जून को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं। वह टीडीपी सुप्रीमों और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बहनोई हैं। अभिनेता को उनके बेहतरीन अभिनय के साथ ही राजनीति की दुनिया में भी खूब पहचाना जाता है। हालांकि अक्सर वह अपने बयानों से लेकर और लोगों के साथ किए गए व्यवहार की वजह से विवादों में भी आ जाते हैं। यहां तक कि उनपर फिल्म निर्माता बेलमकोंडा सुरेश पर गोलियां चलाने का आरोप भी लग चुका है। जानते हैं ऐसे ही उनसे जुड़े कुछ विवाद।
south superstar : अभिनेता नंदमूरी बालकृष्णा ने साल 2004 में निर्माता बेलमकोंडा सुरेश और ज्योतिषी सत्यनारायण चौधरी पर कथित तौर पर गोलियां चलाई थीं। रिपोर्ट के अनुसार, उनके यहां आए हुए बेलमकोंडा सुरेश और सत्यनारायण चौधरी से बालकृष्ण का विवाद हो गया था और जिसके बाद अभिनेता ने नशे की हालत में अपनी रिवॉल्वर से गोली चला दी थी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हुए थे। बताया जाता है कि बालकृष्ण ने खुद ही एंबुलेंस बुलाई थी और इसके बाद सारे खून को वहां से साफ कर दिया गया और उनकी पत्नी व घर के अन्य लोग ताला लगाकर वहां से बाहर निकल गए।
Read More : Sad News : 24 घंटे में एक ही अस्पताल में 18 मरीजों की मौत, दिए जांच के आदेश
south superstar : अभिनेता और राजनेता कृष्ण नंदमूरी उस समय विवादों में आ गए थे, प्रचार के दौरान वहां मौजूद एक पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने की खबर सामने आई थी। बाल कृष्ण ने पत्रकार से तस्वीरें डीलीट करने को कहा था और मना करने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दे डाली थी। हालांकि मामला तूल पकड़ने के बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखित माफी भी मांगी थी।
अभिनेता से नेता बने नंदमुरी बालकृष्णा जब आंध्र के चेरुपल्ली में हिंदू पुर विधानसभा के चुनावी कैंपेन कर रहे थे और इसी दौरान उनकी पार्टी को सपोर्ट करने वाला एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने के चक्कर में काफी करीब आ गया था। इस दौरान बालकृष्णा इस कदर भड़क गए थे तो उन्होंने उस व्यक्ति को मारना शुरू कर दिया था। रैली से एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें एक शख्स दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटता नजर आ रहा है। दावा था कि इसमें नंदमूर बालकृष्णा वर्कर की पीटते नजर आ रहे हैं।
Read More : Sad News : इस दिग्गज अभिनेता का हुआ निधन, पूरे बॉलीवुड पर टूटा दुखों का पहाड़, सब का हो रहा रो रोकर बुराहाल
south superstar : ऑस्कर विनिंग एआर रहमान को शायद ही कोई ऐसा इंसान हो जो न जानता हो, लेकिन जब एक बार इंटरव्यू में नंदमूरी से एआर रहमान के लिए पूछा गया। इस पर उन्होंने बात करते हुए कहा, मुझे नहीं नहीं पता कि एर आर रहमान कौन हैं, मुझे परवाह नहीं है, दहाई में वह एक हिट देते हैं और ऑस्कर पुरस्कार मिल जाता है। इसके अलावा भी नंदमुरी कई चीजों को लेकर विवादों में आ चुके हैं।