SBI का ग्राहकों को बड़ा तोहफा, दे रहा खास ऑफर,फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज बढ़ाया ,लोन सस्ता
![sbi](https://big24.in/wp-content/uploads/2023/07/sbi.jpg)
SBI : त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। दशहरा, दिवाली और अन्य कई बड़े फेस्टिवल नजदीक हैं। इसकी तैयारी बैंकों ने भी शुरू कर दी है। कुछ बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज बढ़ा दिया है तो कुछ बैंकों ने लोन सस्ता कर दिया है। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) भी फेस्टिव सीजन ऑफर लेकर आया है, जिसका फायदा लोन लेने वाले ग्राहकों को मिलेगा।
Read More:ICICI Bank: ICICI बैंक ने गृह ऋण सहित विभिन्न प्रकार के ऋणों पर ब्याज दरें घटाई, जानें- नए रेट
ऑटो लोन पर मिलेगा यह ऑफर
दरअसल, एसबीआई ऑटो लोन लेने वाले ग्राहकों को इस खास ऑफर के तहत किसी भी प्रकार के प्रोसेसिंग फीस का भुगतान नहीं करना होगा। इसका मतलब यह है यदि कोई व्यक्ति स्टेट बैंक में ऑटो लोन के लिए अप्लाइ करता है, तो उसे प्रोसेसिंग फीस नहीं देना होगा। बता दें कि बैंक लोन संसाधित करते समय होने वाली लागत को कवर करने के लिए यह शुल्क लगाते हैं।
Read More:BIG BREAKING : ED ने जारी किया मुख्यमंत्री को समन, जल्द उपस्थित होने दिया निर्देश
कब तक उठा सकते हैं ऑफर का लाभ?
यह उन ग्राहकों के लिए बेहतरीन अवसर है, लोन के जरिए वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में एसबीआई ऑटो लोन पर 8.55%-9.70% ब्याज वसूलता है। यह ऑफर 31 जनवरी, 2024 तक जारी रहेगा। इसके अलावा बैंक ने होम लोन पर भी प्रोसेसिंग फीस न लेने की घोषणा कर दी है।