Salman Khan ने भी अभिषेक की लगाई क्लास, जानें क्या है वजह

बिग बॉस ओटीटी 2 का वीकेंड का वार एक बार फिर चर्चा में आ गया है, जिसमें होस्ट Salman Khan ने एक बार फिर घरवालों की क्लास लगाई है. वहीं इसमें डांट खाने वाले कंटेस्टेंट एल्विश यादव, फुकरा इंसान यानी अभिषेक मल्हन और बेबिका धुर्वे थीं. लेकिन इस बार केवल सलमान खान नहीं बल्कि बिग बॉस ने भी अभिषेक मल्हन को आईना दिखाया है, जिसके चलते शो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते दिख रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में Salman Khan द्वारा शुरुआत में बेबिका धुर्वे को टास्क पूरा ना करने पर डांट पड़ती है, जिसके बाद बिग बॉस सलमान खान से सवाल पूछते हैं कि उनके सोशल मीडिया पर कितने फॉलोअर्स हैं?
This is what standing up for a friend is called. Pure Hearted And Genuine Soul🏆❤️#ElvishYadav #ElvishArmy #ElvishBBWinner
pic.twitter.com/FkbeP6JH89— Corrupt_Tuber (@loveutuber__) August 5, 2023
इस पर दबंग खान कहते हैं कि उन्हें नहीं पता. जबकि बिग बॉस कहते हैं कि आपके सभी सोशल मीडिया हैंडल पर लगभग 100 मिलियन फॉलोअर्स हैं और आपको कुछ ही समय में हर पोस्ट पर 10 लाख से ज्यादा कमेंट मिल जाते हैं. इसी के साथ बिग बॉस ने अभिषेक मल्हन को आईना दिखाते हुए कहा, ऐसे सवाल पूछने का उनका मकसद घर के सदस्यों को वास्तविक और वर्चुअल दुनिया के बीच अंतर सिखाना है.
This is what standing up for a friend is called. Pure Hearted And Genuine Soul🏆❤️#ElvishYadav #ElvishArmy #ElvishBBWinner
pic.twitter.com/FkbeP6JH89— Corrupt_Tuber (@loveutuber__) August 5, 2023
बिग बॉस के बाद होस्ट Salman Khan ने भी अभिषेक मल्हन के बारे में बात की. उन्होंने अभिषेक से कहा कि हमारे ध्यान में आया है कि शो के बारे में आपकी कुछ अशोभनीय राय है, जिस पर अभिषेक कहते हैं कि मैंने जद से कहा कि हम शो में दर्शकों को लेकर आए हैं. लेकिन इसे गलत तरीके से पेश किया गया.
This is what standing up for a friend is called. Pure Hearted And Genuine Soul🏆❤️#ElvishYadav #ElvishArmy #ElvishBBWinner
pic.twitter.com/FkbeP6JH89— Corrupt_Tuber (@loveutuber__) August 5, 2023
इस पर होस्ट जवाब देते हुए कहते हैं कि मैं तुम्हें सब कुछ कहने का एक मौका और दूंगा, नहीं तो वह वीडियो या ऑडियो क्लिप दिखाएंगे. इससे साफ लग रहा है कि आप अहंकारी हो रहे हैं.
Read More : इस कांड की वजह से Salman Khan ने छोड़ा ‘बिग बॉस’,वजह आई सामने
वहीं आगे सलमान ने अभिषेक से कहा कि उन्हें फॉलोअर्स को इम्प्रेस करने के लिए खेलना बंद कर देना चाहिए. उन्होंने अभिषेक पर तंज कसते हुए कहा कि मैं JioCinema, Endemol और शो की तरफ से आपको धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि आपके मुताबिक यह शो आपकी वजह से चल रहा है.