Sad News : अब इस एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा, अमिताभ बच्चन का रो रोकर हुआ बुराहाल
Sad News : ‘नमक हलाल’ और ‘गोल माल’ जैसी फिल्में कर चुके दिग्गज अभिनेता हरीश मैगन का एक जुलाई को निधन हो गया। वह 76 साल के थे। हरीश मैगन की मौत की वजह का पता नहीं चला है। वह अपने पीछे पत्नी पूजा मैगन, एक बेटा सिद्धार्थ और एक बेटी आरूषी को छोड़ गए हैं। सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने हरीश मैगन की मौत पर दुख व्यक्त किया है। साल 1988 से वह सिंटा के सदस्य थे।
सिंटा ने ट्विटर पर अपने पोस्ट में लिखा है, ‘सिंटा हरीश मैगन (जून 1988 से सदस्य) के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करता है।’ साथ ही सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Sad News : हरीश मैगन का जन्म 6 दिसंबर 1946 को हुआ। उन्होंने पुणे FTII से ग्रेजुएशन किया था। वह 1974 बैच के स्टूडेंट थे। हरीश मैगन ने अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में काम किया। वह छोटी लेकिन अहम रोल में होते थे। उनकी मुख्य फिल्मों में ‘नमक हलाल’, ‘चुपके चुपके’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘खुशबू, इनकार, ‘गोल माल’ और ‘शहंशाह’ सहित अन्य हैं। वह आखिरी बार 1997 में फिल्म ‘उफ्फ ये मोहब्बत’ में नजर आए थे।
मुंबई के जुहू में वह एक एक्टिंग स्कूल चलाते थे जिसका नाम हरीश मैगन एक्टिंग इंस्टीट्यूट था। साथ ही वह रोशन तनेजा एक्टिंग स्कूल में इंस्ट्रक्टर भी थे।