‘GHKKPM’ लीप के बाद की कहानी बयां करती नजर आएंगी रेखा ,जल्द ही सीरियल में एंट्री करेंगे ये 3 नए किरदार!

GHKKPM
GHKKPM

GHKKPM : टीवी सीरियल GHKKPM की कहानी में जल्द ही फैंस को लीप देखने को मिलने वाला है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. सीरियल के लीप के बाद की कहानी एक्ट्रेस रेखा को बयां करते हुए एक बार फिर नजर आएंगी तो वहीं तीन नए किरदारों को दर्शकों से रुबरु करवाती दिग्गज अदाकारा दिखेंगी. इसी बीच तीन एक्टर्स के नाम सामने आए हैं, जिसे सुनकर आप आने वाले लीप का अंदाजा आप लगा सकते हैं.

GHKKPM में इन दिनों सई, विराट और सत्या पर कहानी टिकी हैं, जिसके आयशा सिंह, नील भट्ट और हर्षद अरोड़ा नजर आ रहे हैं. जबकि लीप के बाद यह तीनों किरदार सीरियल को अलविदा कहते दिखेंगे. खबरों की मानें तो तीन नए किरदारों के लिए एक्टर शक्ति

GHKKPM
GHKKPM

 

अरोड़ा, भाविका शर्मा और अभिषेक कुमार का नाम सामने आया है.

Read More:GHKKPM: ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ में आएगा दिलचस्प ट्विस्ट, सत्या का प्यार ठुकराकर विराट को चुनेगी सई!

किरदारों की बात करें तो शक्ति अरोड़ा मेन लीड मेल की भूमिका निभाएंगे जबकि मैडम सर फेम भाविका शर्मा उनके साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर सवि का रोल निभाती नजर आएंगी. जबकि अभिषेक कुमार विराट और सई के बेटे विनायक का किरदार निभाते हुए दिखेंगे.

Read More:Hanuman Mandir: क्या आप जानते हैं नारी रूप में भी की जाती है हनुमान जी की पूजा?

गौरतलब है कि गुम हैं किसी के प्यार की कहानी पाखी, विराट और सई के किरदारों से शुरु हुई थी, जिनकी कहानी एक-दूसरे से जुड़ी हुई थी. वहीं इन किरदारों को निभाते हुए नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा को रियल लाइफ प्यार हो गया था. वहीं ऑनगोइंग सीरियल के दौरान दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था. हालांकि अब ऐश्वर्या शर्मा सीरियल को अलविदा कह चुकी हैं और रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में दिख रही हैं. जबकि नील भट्ट और आयशा सिंह अपने हिस्से की शूटिंग कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज