Park sex : सार्वजनिक पार्क में सेक्स करने लगा कपल, खेल रहे थे बच्चे, महिला ने मोबाइल से शूट किया वीडियो

बैंकॉक। Park Sex : थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में पुलिस एक ऐसे कपल की तलाश कर रही है जो पार्क में सेक्स करते हुए कैमरे में कैद हुआ है। वह भी उस समय जब कि कई बच्चे पार्क में खेल रहे होते हैं। इसी दौरान शहर के छाटुछक बाजार के पास वछिराबेनजातास पार्क में मौजूद रत्ताना नाम की एक महिला ने कपल की हरकत को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। थाइलैंड में सार्वजनिक स्थान पर सेक्स करना अपराध है।

Read More : Amir Khan के घर पर ED छापामारी करते हुए बड़ी मात्रा में रुपये बरामद ट्रंक में 200-500 और 2000 के नोट ठूंस-ठूंसकर भरे

महिला के अनुसार उसने यह वीडियो इसलिए बना लिया ताकि अधिकारियों को सार्वजनिक स्थान पर सेक्स करने की शिकायत और ऐसे कपल को पकड़ने में मदद मिल सके। महिला ने बताया कि रिकॉर्डिंग शुरू करने से पहले यह और भी अश्लील था। दोनों भूल चुके थे कि वे एक पार्क में हैं। ऐसे लोगों को जरा भी समझ नहीं है।

Read More : ED SCAM : तहखाने ने उगले 250 करोड़, बेडरुम में छुपा था तहखाने का रास्ता

पार्क में बच्चे थे और लोग टहल रहे थे। महिला ने कहा कि आसपास बच्चों के खेलने और लोगों के टहलने के बावूजद उनपर कोई असर नहीं पड़ा। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पार्क में जांच की जहां उन्हें कॉन्डम का पैकेट मिला। फाहोन योथिल जिला पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों ने वीडियो देखा है और जांच में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना 13 फरवरी की है, पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज