OneDay Cricket : वर्ल्ड कप से पहले भारत करेगा ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी, BCCI ने जारी किया नोटिफिकेशन

मुंबई। OneDay Cricket : भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम अपने 2023-24 घरेलू सीजन की शुरूआत सितंबर 2023 में आॅस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला के साथ करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
भारत और आॅस्ट्रेलिया 22 सितंबर (मोहाली), 24 सितंबर (इंदौर) और 27 सितंबर (राजकोट) को विश्व कप की तैयारी में एक-दूसरे से भिड़ेंगे। इसके बाद दोनों टीमों का ध्यान पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप पर केंद्रित हो जायेगा।

Read More : Sachin Tendulkar का रो रोकर बुरा हाल, बेटे अर्जुन को लेकर आई ऐसी बुरी खबर कि बेटी सारा भी बहा रही आंसू

OneDay Cricket : एकदिवसीय विश्व कप के समापन के बाद भारत 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी शुरू कर देगा और टीम पूरे सत्र में कोई वनडे मैच नहीं खेलेगी। एकदिवसीय विश्व कप के बाद भारत और आॅस्ट्रेलिया पांच मैचों की टी20 शृंखला में भिड़ेंगे। यह मुकाबले विशाखापट्टनम (23 नवंबर), तिरुवंनतपुरम (26 नवंबर), गुवाहाटी (28 नवंबर), नागपुर (01 दिसंबर) और हैदराबाद (03 दिसंबर) में खेले जायेंगे।

Read More : जाहिल Urfi Javed सावन में बनीं मोरनी! पीछे लटकाया टेबल फेन, देख डर रहे लोग

OneDay Cricket : भारत जनवरी 2024 में तीन टी20 मैचों की शृंखला के लिये अफगानिस्तान की मेजबानी कर साल की शुरूआत करेगा। ये टी20 मुकाबले 11 जनवरी को मोहाली में, 14 जनवरी को इंदौर में और 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेले जायेंगे। यह भारतीय सरजमीन पर अफगानिस्तान की पहली द्विपक्षीय सीमित ओवर शृंखला होगी।

Read MOre : WTC देश लौटेते ही ये 5 स्टार खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर , तैयारी पूरी

OneDay Cricket : इंग्लैंड जनवरी से मार्च के बीच पांच टेस्ट मैच खेलने के लिये भारत आयेगी। ‘एंथनी डी मेलो ट्रॉफी’ के लिये भारत और इंग्लैंड शृंखला की शुरूआत 25 जनवरी को हैदराबाद में होगी। सीरीज के अगले चार मैच विशाखापट्टनम (02-06 फरवरी), राजकोट (15-19 फरवरी), रांची (23-27 फरवरी) और धर्मशाला (07-11 मार्च) में आयोजित होंगे।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज