अब ATM से पैसा निकालने के लिए नहीं होगी ATM कार्ड की आवश्यकता , RBI दे रही ये खास सुविधा

नई दिल्ली : ATM : आज के समय सभी के पास ATM कार्ड है ऐसे में जब भी आप एटीएम से पैसा निकालने के जाते हैं तो डेबिट कार्ड की जरुरत होती है। लेकिन आज के तकनीकी दौर में बिना डेबिट कार्ड के भी पैसा निकाल सकते हैं। इसेक लिए आपको पास सिर्फ एक मोबाइल फोन होना चाहिए। पैसा निकालने के लिए आपको एटीएम कार्ड की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। ये बैंकिग सर्विस काफी दिनों से चल रही है।

बहराल काफी सारी बैंक पहले से ही अपने ग्राहकों को बिना ATMकार्ड के पैसे निकालने की सहुलियत दे रहे थे। लेकिन अब आरबीआई ने इसका दायरा काफी बढ़ा दिया है। इस सुविधा के लिए आप यूपीआई के द्वारा पेमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। RBI ने बैंकों को बिना किसी कार्ड के इस्तेमाल के ही पैसे ड्रॉ करने की सुविधा देने की इजाजत दे दी है। चलिए जानते हैं कि आज हम बिना कार्ड के ATM कार्ड के पैसे निकालने के बारे में विस्तार से बात करेंगे।

Read More:RBI ने दिया तगड़ा झटका, रकम निकासी को लेकर जारी किये ये कड़े नियम, अब हो सकती है बड़ी परेशानी

डेबिट कार्ड के बिना ATM से पैसे ड्रॉ करने के लिए आपके पास मोबाइल फोन होना आवश्यकत है। आपके मोबाइल फोन में कोई UPI ऐप जैसे पेटीएम, गूगल पे, फोन पे आदि होना चाहिए। इन सारे ऐप की मदद से आप पैसे निकाल पाएंगे।

Read More:RBI NEW GUIDELINES : अब 2000 के नोटों का टेंशन ख़त्म, घर बैठे बदले, बैंक जाने का झंझट हुआ समाप्त

आपको बता दे इसके लिए सबसे पहले एटीएम पर जाएं और उसमें बिना कार्ड के पैसे निकालने के ऑप्शन का चुनाव करें। इसके बाद आपको UPI के द्वारा पैसे निकालने वाला ऑप्शन दिखेगा। इसके बाद मोबाइल में UPI ऐप को ओपन करें। इसके बाद सामने दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन करें। UPI के द्वारा आपका ऑथेंटिकेशन होगा और इसके बाद आप पैसे ड्रॉ निकाल पाएंगे। इसके बाद आगे के प्रोसेस में जितने पैसे निकालने हैं उतने पैसे निकाल लें।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज