अब फ्लाइट्स में ‘Only Adult’ जोन,जाने क्या है खास
एक टर्किश-डच एयरलाइंस ने अपनी फ्लाइट्स में ‘Only Adult‘ जोन बनाने का एलान कर दिया. ये सेक्शन खास उन लोगों के लिए है जो फ्लाइट में बच्चों के रोने-धोने या चिल्लाने की आवाजें नहीं सुनना चाहते. 16 साल या उससे ऊपर के लोग चाहें तो ओनली एडल्ट फ्लाइट में शांति से सोते या फिल्म देखते हुए सफर कर सकते हैं. एक तबका इसे ओनली एडल्ट की बजाए चाइल्ड-फ्री जोन भी कह रहा है.
Read More:अभिनेता Mithun Chakraborty को लेकर आई बेहद बुरी खबर, इंडस्ट्री में शोक की लहर, बॉलीवुड के ऊपर फिर टूटा दुखों का पहाड़
फ्लाइट में शुरू हो रही एडल्ट ओनली सर्विस
कई एयरलाइंस अलग-अलग नाम से ऐसी सर्विस शुरू कर रही हैं, जिसमें बच्चों के साथ आ-जा नहीं सकते. बच्चों के रोने की आवाज को टालने के लिए शुरू हुई इन फ्लाइट्स पर खूब बात भी हो रही है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कुछ घंटों के लिए बच्चे को रोता सुन लेना ऐसा भी क्या टॉर्चर है, जो लोग एक्स्ट्रा पैसे देकर इससे बच रहे हैं.इसमें फ्लाइट में एक वॉल से अलग हिस्सा बना दिया जाएगा, जहां लोग शांति से बैठकर अपना काम कर सकें, या सो सकें.