Nana Patekar मांगी माफी,इसे करने के पीछे क्या है कारण ? बोले- ‘ये गलती …

Nana Patekar : नाना पाटेकर बीते दिनों अपनी वायरल विडिओ के कारण चर्चा में बने हुए है। दरासल वाराणसी में फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग के दौरान एक फैंस को सेल्फी आए शख्स को थप्पड़ मर दिया था। विडिओ वायरल होने के बाद सोशल मिडिया पर जमकर आलोचना हुई।

Read More:Nana Patekar Viral Video: नाना पाटेकर ने गुस्से में मारा फैन के सिर पर थप्पड़,यूजर्स ने किया जमकर किया ट्रोल

अब नाना पाटेकर ने इस मामले में सफाई देते हुए माफ़ी मांगी है। उन्होंने एक विडिओ शेयर किया है जिसमे नाना कहते नजर आ रहे हैं कि “इन दिनों एक विडिओ वायरल हो रहा है जिसमें मैं एक बच्चे को सिर पर थप्पड़ मारते दिख रहा हूँ। असल में यह हमारी मूवी का सिन है। पीछे से कोई कहता है, ये बुढऊ टोपी बेचनी है। मैंने हैट पहना था। वो आता है तो मैं उसे मारता हूं। मैं कहता हूं कि बदतमीजी मत करो। तमीज से पेश आओ। ये तरीका नहीं है और वो भाग जाता है। हमें डायरेक्टर ने एक और रिहर्सल करने के लिए कहा और बोले शुरू करो नाना जी। उसी बीच ये बच्चा आ जाता है। हमें लगा हमारे ही टीम का बच्चा है और सीन के हिसाब से हमने मार दिया। उससे कहा कि बदतमीजी मत करो। निकलो यहां से।बाद में पता चला कि ओह हमारी टीम का हिस्सा नहीं है,हमने उसे बुलाया पर वह भाग गया था। यह विडिओ शायद उसके किसी दोस्त ने रिकार्ड किया होगा।

Read More:माँ बनने के बाद Priyanka Chopra ने कर दी अपनी सभी हदें पार, बिना ब्रा पहने इस हाल में आई नज़र

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज