Lockdown : 8-9 और 10 सितंबर को प्रदेश के सभी दफ्तर और स्कूल रहेंगे बंद, जानें क्या है वजह
नई दिल्ली। Lockdown : G-20 आयोजन के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने 8-9 और 10 सितम्बर को प्रदेश के सभी दफ्तर, स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का ऐलान किया है. यूँ कहा जाये तो इन दिनों पूरी तरह से पब्लिक हॉलिडे घोषित कर दिया गया है. ज्यादातर शनिवार या रविवार को स्कूल कॉलेज बंद रहते हैं. बाकि दिनों में संस्थान ओपन रहते हैं.
Read More : Alert : फिर शुरु हुआ lockdown का दौर, तीन दिन तक कैद रहेंगे इस राज्य के लोग, आप भी कर लें घर में रहने की तैयारी
छुट्टी का उद्देश्य सड़क पर भीड़भाड़ कम करके जी-20 के के लिए खुले रास्ते सुनिश्चित करना है. चांदनी चौक, खान मार्केट, दिल्ली हाट, कनॉट प्लेस और मालचा मार्ग मार्केट सहित विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा उपाय बढ़ाए जाने की उम्मीद है. एमसीडी ने 16 अगस्त से शहर के 26 प्रमुख मार्गों को साफ करने की पहल शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि नई दिल्ली क्षेत्र में सिटी बसें पूरी तरह बंद रहेंगी। दिल्ली मेट्रो पर चलती रहेगी सिर्फ सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को चढ़ने/उतरने की अनुमति नहीं होंगी। ये प्रतिबंध 7 सितंबर की रात से 10 सितंबर की मध्यरात्रि से प्रारंभ हो जाएगा। बाजार और शॉपिंग मॉल्स भी पूरी तरह बंद रहेंगे.