Karan Deol Wedding : एक साथ दिखा पूरा देओल परिवार, करण देओल ने शेयर की शादी की अनसीन फोटोज


Karan Deol Wedding : बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल ने 18 जून को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य से शादी रचाई है। शादी में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम बड़े सितारों ने शिरकत की।
Karan Deol Wedding : सोशल मीडिया पर फोटोज से लेकर वीडियोज तक खूब वायरल हुए। अब खुद करण ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। शादी के दो दिन बाद करण देओल ने इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ अनसीन फोटोज पोस्ट की हैं, जिनमें दुल्हा-दुल्हन के साथ पूरा देओल परिवरा नजर आ रहा है। सभी के चेहरे पर शादी की खुशी की झलक दिख रही है। इन तस्वीरों में धर्मेंद्र से लेकर उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर तक कई लोग नजर आ रहे हैं।
Karan Deol Wedding : करण और दृशा ने हाल ही में मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड होटल में ग्रैंड रिसेप्शन दिया था।
इस रिसेप्शन पार्टी में सलमान खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आमिर खान, अनुपम खेर, सोनू निगम, सुनील शेट्टी और कपिल शर्मा समेत कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए थे।
पब्लिक अपीयरेंस तो ना के बराबर है। यही वजह है कि ये तस्वीरें खास हैं और वायरल हो रही हैं। तस्वीरों पर एक नजर…