रामायण की सूटिंग पर भड़की Kangana , रणबीर-करण को बोली ये ….

kangna
kangna

Kangana  : कंगना रनौत को शायद यह बात सहन नहीं हो रही है कि रणबीर कपूर को नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में राम के रोल के लिए चुना गया है. एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर को दुर्योधन और करण जौहर को शकुनि मामा बताते हुए उनको जमकर भला-बुरा कहा है. दोनों किरदार ‘महाभारत’ के खलनायक है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए नोट में बाताया कि दोनों दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ झूठी बातें फैलाने वाले मुख्य संदिग्ध हैं.

कंगना रनौत ने रणबीर और करण पर आरोप लगाया है कि दोनों ने उनके खिलाफ काफी बुरी अफवाहें फैलाई हैं और कहा कि ऋतिक रोशन और उनकी लड़ाई में दोनों जबरदस्ती रेफरी बने हुए थे. कंगना ने दावा किया कि अभी वे कमजोर स्थिति में हैं, लेकिन जब उनके पास पावर आ जाएगी, तब वे खुलासा करेंगी कि वे किस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त हैं.

Read More:Sanjay Dutt को लेकर आयी बुरी खबर, हुए गंभीर घायल…

कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत का किया जिक्र
कंगना रनौत ने कहा कि रणबीर-करण के अपराध उन्हें हवालात पहुंचाने के लिए काफी हैं. वे लिखती हैं, ‘जब मेरे पास पावर होगी, तब मैं डार्क वेब, हैकिंग, स्पाइंग जैसी उनकी गैरकानूनी गतिविधियों से पर्दा उठाऊंगी.’ उन्होंने अपने फैंस का आभार भी जताया, जो उनकी बातों पर ध्यान देते हैं. एक्ट्रेस ने नोट में दावा किया कि रणबीर और करण ने सुशांत सिंह राजपूत को खुदकुशी करने के लिए उकसाया था. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मेरी जिंदगी और करियर में उनका दखल, सहन से बाहर है.’

Read More:CID के दया उर्फ दयानंद शेट्टी पर टूटा दुखों का पहाड़!

रणबीर-आलिया के खिलाफ बोलती रही हैं कंगना रनौत
कंगना रनौत ने कहा कि जब रणबीर शिव के किरदार में आए थे, तब उनकी फिल्म की सभी ने उपेक्षा की. वे अब चाहते हैं कि भगवान राम बन जाएं, पर उन्हें तो रावण होना चाहिए. एक्ट्रेस काफी वक्त से रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट के खिलाफ बातें कहती रही हैं. हाल में, कंगना रनौत ने उन पर उनकी जासूसी करने का आरोप लगाया है.

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज