India vs Sri Lanka : भारत ने 23 साल बाद फिर किया लंका दहन, टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश

India vs Sri Lanka : Asia Cup 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को श्रीलंका के आर प्रेमदासा मैदान में खेला गया. जिसमें भारत ने 23 बाद एक बार फिर लंका दहन कर अपनी बादशाहत बरकरार रखा है. और दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों के बीच अपनी मजबूत जगह बनाई है. इस ऐतिहासिक जीत से पुरे देशभर में खुशियों की लहर छा गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत पर बधाई दिया है.एशिया कप से पैसों की बारिश हुई है.

Read More : IND vs SL : एशिया कप में भारत का बादशाहत बरकरार, श्रीलंका को चटाई धूल

एशिया कप के फ़ाइनल मैच में इंडिया ने श्रीलंका से अपना 23 साल पुराना बदला भी सूद समेत ले लिया है. 23 साल पहले यानी साल 2000 में चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच शारजाह में खेला गया था.

शाहजहाँ में खेले गये मैच में पहले बैटिंग करते हुये श्रीलंका ने 300 रनों का टारगेट दिया था. तब इंडियन टीम 26.3 ओवर में 54 रन ही बना पाई थी. 245 रनों से मैच को गंवा दिया था. तब इंडिया ने 54 रन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल का सबसे छोटा स्कोर था. भारतीय टीम का यह शर्मनाक हार साबित हुआ था.

Read More : IND vs SL : भारत के पाले में एशिया कप, श्रीलंका गवां रही साख

India vs Sri Lanka : वर्ल्ड कप के पहले एशिया कप में जीत दर्ज कर भारत ने एक फिर अपनी बादशाहत शाबित कर दिया है. इस जीत से देश में पैसों की जमकर बारिश भी हुई है. अब जब वर्ल्ड का बगल बज चूका है. ऐसे समय में एशिया कप पर भारत का कब्ज़ा भारत की मजबूत स्थिति को साबित करता है.

Related Articles

Back to top button
BSNL लाया अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मात्र 7 रु में रोजाना 3GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग