LPG ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! अब 1 साल में नहीं ले सकेंगे 15 से ज्यादा सिलेंडर, जल्दी जानें नया नियम

एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) का इस्तेमाल करने वालों लिए जरूरी खबर है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, LPG Cylinder को लेकर नया नियम लागू किया जा सकता है। इस नए नियम के मुताबिक, करोड़ों एलपीजी सिलेंडर ग्राहकों पर प्रभाव पड़ेगा।

बता दें कि नए नियम मुताबिक, साल में अब 15 सिलेंडर की ही बुकिंग की होगी। इसी तरह एक महीने में 2 सिलेंडर की बुकिंग की लिमिट तय की जा सकती है। वहीं सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए एक महीने में 12 सिलेंडर बुक कराने का नियम है। पर अब नया नियम आने के बाद कुल 15 एलजीपी सिलेंडर ही बुक करा सकेंगे। फिलहाल गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए कोई लिमिट तय नहीं है। जो लोग सब्सिडी का लाभ नहीं उठाते हैं, वो जितना चाहे उतना सिलेंडर ले सकते हैं। पर अब नए के नियम के 15 सिलेंडर की बुकिंग की जा सकेगी।

Read More : LPG PRICE HIKE : 300 रुपये गैस सिलेंडर, पेट्रोल 30 रुपये और इन सब के दाम भी हुये भारी कम…

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि, अगर आपको साल में 15 या महीने 2 सिलेंडर से ज्यादा चाहिए हों तो अपनी जरूरत के बारे में बताना चाहिए। हालांकि इसके लिए आपको कुछ कागज देने पड़ सकते हैं, जिससे यह पता चल सके कि किस जरूरत के लिए सिलेंडर चाहिए।

Read MOre : Amir Khan के घर पर ED छापामारी करते हुए बड़ी मात्रा में रुपये बरामद ट्रंक में 200-500 और 2000 के नोट ठूंस-ठूंसकर भरे

बता दें कि यह कदम इसीलिए उठाया जा रहा है ताकि कालाबाजारी पर रोक लगाई जा सके और जिन लोगों को सिलेंडर की जरूरत है उनके लिए आपूर्ति  की सके। कालाबाजारी होने से जरूरतमंदों को समय पर सिलेंडर नहीं मिल पाते हैं, क्योंकि इन्हें ज्यादा कीमतों पर बाजार में बेच दिया जाता है। हालांकि सरकार ने इसे रोकने के लिए कई उपाय किए हैं, पर कई समस्याएं सामने आ रही हैं।

Read More : gold mines : 27 क्विंटल सोना की खदान, पढ़े सोना खनन का इतिहास

LPG : मीडिया खबरों के अनुसार, 15 सिलेंडर की लिमिट रखी जाएगी , लेकिन अगर कोई इससे ज्यादा सिलेंडर लेना चाहे तो उसके लिए कोई रोक नहीं है। पर इसके लिए कुछ कागजात देने होंगे, जिसमें बताना होगा कि ज्यादा सिलेंडर क्यों चाहिए। कागजात के तौर पर राशन कार्ड, परिवार की संख्या जैसा विवरण आदि देना होगा। ये कागजात डिस्ट्रिब्यूटर को देने होंगे, जो इसकी जांच करेगा और आपको सिलेंडर देगा।

 

Related Articles

Back to top button
BSNL लाया अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मात्र 7 रु में रोजाना 3GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग