Gold Price Today : सोना खरीदारों की बल्ले -बल्ले! इतना ज्यादा हुआ सस्ता, मन भर खरीद रहे लोग…

Gold Price Today : देश में पिछले कई महीनों से सोने और चांदी के दाम में लगातार हलचल देखी जा रही है। हालांकि बीच-बीच में सोने और चांदी के दाम थोड़े कम जरूर हो जाते हैं। लेकिन यह क्षणिक होता है। इसी कड़ी में इस कारोबारी हफ्ते में सोने और चांदी के दाम में तेजी दर्ज।

इस हफ्ते में सोना 576 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव से महंगा हुआ तो चांदी 1321 रुपये प्रति किलो की दर से उछली। इसके बाद सोना एकबार फिर 58500 प्रति 10 ग्राम तो चांदी  70000 रुपये प्रति किलो के करीब बिकने लगी है।

Read More : Today Gold Rate : सोना हुआ सस्ता, 4745 रुपए में ख़रीदे gold, चांदी में मची लूट

अब सोमवार को जारी होगा नया रेट

गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी अब सोने-चांदी का नया रेट सोमवार को जारी होगा।

शुक्रवार को ये था रेट

Gold Price Today : इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) सोना 45 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 58586 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। तो चांदी 1065 रुपये स्सता होकर 69750 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ही बंद हुई।

Read More : gold mines : 27 क्विंटल सोना की खदान, पढ़े सोना खनन का इतिहास

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इसके बाद शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना सस्ता होकर 58586 रुपये, 23 कैरेट 58351 रुपये, 22 कैरेट वाला 53665 रुपये, 18 कैरेट वाला 43940 रुपये और 14 कैरेट वाला 34273 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।

ऑलटाइम हाई से सोना 3000 रुपये तो चांदी 10000 रुपये से भी ज्यादा सस्ती

Gold Price Today : इसके बाद सोना गिरकर अपने ऑलटाइम हाई से 3015 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि सोना ने 4 मई 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 61646 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 10230 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

 

Related Articles

Back to top button
Airtel लाया अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मचा रही धूम