फ्री फायर Online Games बिगड़ा रही बच्चे का मानसिक संतुलन, हैरान करने वाला मामला आया सामने
Online Games : राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शहर के मूंगस्का कॉलोनी में रहने वाले एक 7वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले 14 साल के लड़के को मोबाइल की लत थी. वह लगातार मोबाइल पर फ्री फायर और पब्जी जैसे Online Games खेलता था. उसकी इसी लत ने उसकी तबीयत खराब कर दी है. इसके बाद 7वीं क्लास में पढ़ने वाले 14 साल के लड़के का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, जिसकी वजह से अब उसका दिव्यांग संस्थान के हॉस्टल में भर्ती करवा कर इलाज करवाया जा रहा है.
Read More:Shocking : डॉक्टरों बने भगवान, एक्सीडेंट में धड़ से अलग हुये बच्चे का सिर जोड़ दिया नया जनम
परिजनों को कई बार मजबूरी में बच्चे को बांधकर रखना पड़ता है, क्योंकि वह बार-बार मोबाइल पर पब्जी गेम खेलने के लिए जिद करता है. फिलहाल परिजनों के द्वारा बच्चे को 15 दिनों के लिए स्पेशल बच्चों के हॉस्टल में स्कीम नंबर 8 में भर्ती कराया गया है. जहां पर काउंसलर उसकी मदद कर रहे हैं. मनोरोग चिकित्सक और अन्य डाक्टरों की टीम भी उस पर काम कर रही है, जिसका फायदा अब उसे मिलने लगा है.
बच्चे को मॉनिटर कर रहे स्पेशल टीचर
अलवर में एक बच्चे की केस स्टडी सामने आई है, जो Online Games की लत से पीड़ित एक 14 साल का लड़का सामने आया है. स्पेशल टीचर भवानी शर्मा का कहना है कि हमारे स्पेशल स्कूल में एक बच्चा आया है. हमारे आकलन और उसके परिजनों के बयान के मुताबिक, वह फ्री फायर जैसे गेम का शिकार है. गेम में बच्चा हार गया. गेम ऐसा है कि अगर एक खिलाड़ी हार जाता है, वे इसे बर्दाश्त नहीं कर पाते. वे या तो आत्महत्या कर लेते हैं या अपना मानसिक संतुलन खो देते हैं. यह बच्चा भी अपना मानसिक संतुलन खो चुका है. हमने बच्चे के लिए खेल गतिविधियों का एक प्रारूप तैयार किया है और उसके अनुसार हमने बच्चे को उन सभी को जीतने में मदद करना है ताकि वह हार के डर पर काबू पा सके और अपनी जीत को याद रख सके
Read More:Ajab-Gjab : मां-बाप और उनके 7 बच्चों एक ही दिन पड़ता है बर्थडे, Ajab-Gjab बना अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड
अलवर में बड़ी वारदात
Online Games अलवर में एक कलयुगी बेटा कुल्हाड़ी और बंदूक लेकर अपने ही परिवार को काटने के लिए खुलेआम घूम रहा है. पिता सहित पूरा परिवार अपनी जान बचाने के लिए गांव के दूसरे घरों में शरण लिए हुए है. इस कलयुगी बेटे ने सोमवार को अपने ही घर को पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया, जिसमें समस्त घरेलू सामान सहित नगद जलकर खाक हो गई. दरअसल, यह घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव ओडेला की है. (एएनआई इनपुट के साथ)