सनराइजर्स के नये कोच बने Daniel Vettori, लेंगे ब्रायन लारा की जगह

हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की 2016 की चैंपियन फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने Daniel Vettori को नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान विटोरी 2014 से 2018 के बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मुख्य कोच रह चुके हैं और इस समय आॅस्ट्रेलियाई टीम के सहायक कोच की भूमिका निभा रहे हैं। वह सनराइजर्स में बतौर मुख्य कोच ब्रायन लारा की जगह लेंगे।

Read MOre : IPL 2023: सीएसके के इन 4 खिलाड़ियों को एमएस धोनी सकते हैं टीम से बाहर का रास्ता

सनराइजर्स ने पिछले छह सीजनों में चौथी बार नया कोच नियुक्त किया है। लारा (2023) के एक वर्षीय कार्यकाल से पहले टॉम मूडी (2019, 2022) और ट्रेवर बेलिस (2020-21) भी दो-दो साल फ्रेंचाइजी के साथ बिता चुके हैं।

फिलहाल विटोरी द हंड्रेड में बर्मिंघम फीनिक्स पुरुष टीम के मुख्य कोच हैं। वह इससे पहले कैरिबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में बारबाडोस रॉयल्स, बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट और वाइटैलिटी ब्लास्ट में मिडलसेक्स के साथ भी मुख्य कोच के रूप में काम कर चुके हैं।

Read More : WTC फाइनल में टीम इंडिया को मिली करारी हार, आस्ट्रेलियाई टीम ने 209 रनों से हराया

IPL : हाल के वर्षों में खराब प्रदर्शन करने वाली सनराइजर्स ने आईपीएल 2021 के बाद से केवल 13 मैच जीते हैं जबकि 29 में उसे हार मिली है। साल 2016 में चैंपियन बनने के बाद से 2020 तक यह फ्रेंचाइजी हर सीजन में प्लेआॅफ में पहुंची, लेकिन दूसरा खिताब जीतने में असफल रही।

Read More : Ms Dhoni ने रचा इतिहास : IPL में 250 का किया आंकड़ा पार

IPL : पिछले तीन सीजन से सनराइजर्स प्लेआॅफ में भी नहीं पहुंच सकी है और अब कोच विटोरी एवं कप्तान एडेन मार्करम के संयोजन से शीर्ष चार से बाहर रहने के तीन सीजन के सिलसिले को खत्म करना चाहेगी।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज