DA HIKE : कर्मचारियों के घर हुई नोटों की बारिश, सरकार ने बढ़ाया इतनी फीसदी महंगाई भत्ता
DA HIKE : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के शासकीय कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इससे राज्य सरकार पर प्रति वर्ष एक हजार करोड़ रूपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।
Read More : DA Hike : सीएम का कर्मचारियों को बड़ा तोहफ़ा , DA में 5% की बढ़ोत्तरी , सीएम भूपेश ने ट्वीट कर दी जानकारी
मंत्रि परिषद ने इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों की पूर्ण पेंशन की पात्रता अवधि को 33 वर्ष से घटाकर 30 वर्ष करने साथ ही स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति हेतु अर्हतादायी सेवा की अवधि को 20 वर्ष से घटाकर 17 वर्ष करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
DA HIKE : बैठक में बस्तर और सरगुजा संभाग में शिक्षकों के रिक्त 3722 एवं सहायक शिक्षकों के 5577 पद भरने के लिए भर्ती नियम को शिथिल करते हुए स्वीकृत सेटअप में विषयवार पदों की भर्ती की बाध्यता को हटाए जाने का निर्णय लिया गया।बैठक में चालू वित्त वर्ष के प्रथम अनुपूरक के उपस्थापना हेतु छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।