Crime :12वीं की छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका,हालत गंभीर,छेड़छाड़ के आरोप में युवक और उसके पिता को किया गया गिरफ्तार

Crime : बरेली में छेड़खानी का विरोध करने पर कथित तौर पर 12वीं की छात्रा को ट्रेन के आगे फेंक दिया. ट्रेन की चपेट में आने से उसके दोनों पैर और एक हाथ कट गया. इसके बाद छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये वारदात बरेली के सीबीगंज इलाके की है. मंगलवार (10 अक्टूबर) की शाम को छात्रा कोचिंग गई थी. इसके बाद कोचिंग से घर के लिए निकली. सीबीगंज में खड़ौआ रेलवे क्रॉसिंग के पास छात्रा लहूलुहान हालत में मिली. आस-पास के लोगों ने पटरी किनारे छात्रा को गंभीर हालत में देखा, तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और उसे इज्जतनगर इलाके में स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया.

Read More: CRIME NEWS : चादर, बैग और बोरे में मिला सोना …चोरों के घर जब पड़ा छापा, आरोपी गिरफ्तार

आजतक से जुड़े कृष्ण गोपाल के मुताबिक परिवार का आरोप है कि छात्रा के कोचिंग से लौटते समय कुछ युवकों ने उसका पीछा किया. और उसके साथ छेड़छाड़ की. आरोप ये भी है कि छात्रा ने जब छेड़छाड़ का विरोध किया तो उसे ट्रेन के आगे फेंक दिया गया. इससे छात्रा का एक हाथ और दोनों पैर कट गए. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की FIR दर्ज कर ली है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

परिजनों ने क्या बताया?पीड़ित छात्रा के चाचा संत कुमार कश्यप ने आजतक को बताया,

‘हमें इसमें एक लड़के पर शक है वो मेरी भतीजी पर दबाव बनाता था. जब वो कोचिंग से आ रही थी तो उसने पीछा किया. उसने पहले भी छेड़छाड़ की थी. उस लड़के ने ही धक्का दिया है. हमें पुलिस के माध्यम से सूचना मिली कि छात्रा रेल से कटी हुई अवस्था में मिली है. तीन चार महीने पहले भी छेड़छाड़ हुई थी तो हमने लड़के के घर पर शिकायत करके उसकी डॉट लगवाई थी. कल इसने फिर बहुत गलत बात की.’ 

पुलिस का घटना पर क्या कहना है?

इस घटना को लेकर बरेली के एसएसपी सुशील भान धुले ने कहा कि एक तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें मुख्य आरोपी और उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है.

Read More: Crime : दस सालों से मरीज बनकर मुर्दों के साथ करता था ऐसा घिनौना काम,जानकर दंग रह जायेंगे आप

एसएसपी ने आगे कहा,

‘आरोपियों के खिलाफ करवाई की जा रही है. परिजनों ने जो तहरीर दी है उसमें ये आरोप लगाया गया है कि आरोपी लड़का छात्रा से बात करने की कोशिश करता था. और ये बात आरोपी के पिता को भी बताई गई थी. पर उन्होंने कोई बड़ा कदम नहीं उठाया, जिसके कारण आरोपी पीड़ित छात्रा को अभी भी परेशान कर रहा था. परिजनों का आरोप है कि आरोपी लड़के ने ही छात्रा को रेलवे ट्रैक पर धकेला है. इसी पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जो मुख्य अभियुक्त है वो और उसके पिता जिनको छात्रा के परिवार द्वारा ये बात बताई गई थी, उसका भी दोष इसमें बनता है इसलिए उसको भी गिरफ्तार कर लिया गया है.’

CM तक पहुंचा मामला, पुलिस वाले सस्पेंड

उधर, छात्रा के साथ हुई इस घटना पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. इसके बाद बड़ी कार्रवाई की गई. बरेली के सीबीगंज थाने के इंस्पेक्टर अशोक कुमार, चौकी इंचार्ज और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. पीड़ित छात्रा के परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी गई है. साथ ही राज्य सरकार ने छात्रा के इलाज का पूरा खर्च उठाने का भी ऐलान किया है.

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज