Coaching Hub : 8 महीने में 22 Suicide, डॉक्टर और इंजीनियर बनाने की फैक्ट्री ले रही जान

Coaching Hub : कोटा सुसाइड हब बनता जा रहा है। 8 महीने में सुसाइड के 22 मामले सामने आये हैं। ये मौत के आंकड़े उन पालकों को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं। जो अपने बच्चों को इंजीनियर और डॉक्टर बनाने की इच्छा लिये कोटा कोचिंग सेंटर भेजना चाहते हैं। एक बार उन पालकों को ये आंकड़े सोचने पर विवश कर रहे हैं। क्या मैं अपने बच्चे को इन आंकाड़ों के बावजूद कोटा कोचिंग के लिए भेजूं या न भेजू।

हालांकि इस तरह की घटनाएं वर्षों से हो रही थी। लेकिन पिछले कुछ महीनों से मौतों के आंकड़े ने चिंता की सबब बढ़ा दी है। जरा कुछ तारीखों पर नजर डाल लें।

Read More : Student Suicide Case In Kota : नहीं थम रहा कोचिंग छात्रों की सुसाइड, खिड़की में लगाई फांसी, गया का था रहने वाला

Coaching Hub
Coaching Hub

15 अगस्त 2023
नाम – वाल्मिकी प्रसाद जांगिड़
अंजाम – वॉटर कूलर के पाइप से खुदकुशी

10 अगस्त 2023
नाम – मनीष प्रजापति
अंजाम – बेडशीट से फंदा लगा कर खुदकुशी

05 अगस्त 2023
नाम – भार्गव मिश्रा
अंजाम – गले में फंदा लगा कर खुदकुशी

04 अगस्त 2023
नाम – मनजोत सिंह
अंजाम – चेहरे पर पॉलीथिन और हाथ में रस्सी बांध कर खुदकुशी

Read More : देश के सबसे बड़े कोचिंग हब kota में सुसाइड केस ने बढ़ाई पलकों की चिंता , एक और कोचिंग स्टूडेंट ने की आत्महत्या ,एक सप्ताह में ये तीसरा सुसाइड Coaching Hub

डरावने आंकड़े
Coaching Hub : पिछले 11 दिनों में 4, पिछले आठ महीने में 22, पिछले एक साल में 29 और पिछले दस सालों में 160 से ऊपर। मुर्दा बचपन की कीमत पर आबाद ये आंकड़े उस कोटा शहर के हैं, जो बचपन को मुंहमांगी कीमत और अपनी शर्तों पर डॉक्टर और इंजीनियर बनाने का ख्वाब बेचता है। इस ख्वाब की कोई गारंटी नहीं होती। लेकिन मासूम बचपन को कामयाब जिंदगी देने की ख्वाहिश में तमाम मां-बाप ना सिर्फ बिना गारंटी वाले इस ख्वाब को खरीदने की होड़ में लगे हैं, बल्कि जाने अनजाने वो अपने बच्चों के बचपन को कामयाब जिंदगी की बजाय मुर्दा बचपन की तरफ धकेलने का काम कर रहे हैं। ये डरावने आंकडें बस उसकी बानगी भर हैं।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज