इस देश में बच्चों बच्चे Smart phone चलाना जानते हैं लेकिन टॉयलेट करना नहीं, डायपर पहनकर स्कूल जा रहे

diaper
diaper

Smart phone : इस देश में बच्चों को टॉयलेट इस्तेमाल करना नहीं आता लेकिन वो फोन इस्तेमाल करना जानते हैं. कई मामलों में तो पाया गया है कि वो जानबूझकर भी ऐसा कर रहे हैं

Read More:Viral Video : धर्म परिवर्तन के लिए युवक यातनाएं दी , पट्‌टा बांधकर घसीटा,घुटनों के बल बैठाकर भौंकने को कहा,जाने क्या है पूरा मामला

अगर कोई बच्चा फोन का इस्तेमाल करना जानता है, तो टॉयलेट इस्तेमाल करना भी जानता होगा. ये बात लगभग सभी मानते भी हैं. लेकिन एक देश ऐसा भी है, जहां बच्चे 11 साल की उम्र में भी डायपर पहनकर स्कूल जा रहे हैं. इन बच्चों को नहीं पता कि टॉयलेट का इस्तेमाल किस तरह करना है. मामला स्विट्जरलैंड का है. यहां स्कूल के टीचर्स की शिकायत है कि बहुत सारे स्टूडेंट्स क्लास में डायपर पहनकर आते हैं क्योंकि इन्हें टॉयलेट का इस्तेमाल करना नहीं आता.

Read More:Google को लगा तगड़ा झटका , भरना होगा ₹2296 करोड़ का जुर्माना

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, स्विस फेडरेशन ऑफ टीचर्स के हेड डैगमार रोसलर ने स्थानीय अखबार से कहा, ‘बच्चे करीब 4 साल की उम्र में स्कूल जाना शुरू कर देते हैं, लेकिन आप कई को अब भी डायपर का इस्तेमाल करते देखेंगे. लेकिन जब 11 साल के बच्चे डायपर पहनकर स्कूल आने लगें, तो ये चिंता वाली बात है.’ कई बच्चों को तो डायपर पहनने की इतनी आदत हो गई है कि वो जानबूझकर टॉयलेट का इस्तेमाल नहीं करते या भूल गए हैं. माता-पिता बच्चों को खुद भी ये चीज नहीं सिखा रहे. देश में इसके लिए ट्रेनिंग सेशन होते हैं, लेकिन वो वहां बच्चों को लेकर नहीं जाते.

 

Related Articles

Back to top button
BSNL लाया अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मात्र 7 रु में रोजाना 3GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग