CG ELECTION : जानें 508 कहने मात्र से क्यों तिलमिला रही कांग्रेस, डूबती नैय्या को नहीं मिल रहा तिनके का सहारा

रायपुर। CG ELECTION : प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। 20 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान हो गया है। वहीं दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। ऐसे में दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं। हाल में एक मामला खूब गरमाया हुआ है। जो कांग्रेस नेताओं के पसीने छुड़ा रही है।

हाल में महादेव बुक एप का मामला गरमाया हुआ है। जिसमें ईडी ने विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री भूूपेश बघेल को महादेव बुक एप के मालिकों द्वारा 508 करोड़ रुपये दिये जाने की बात कही है। वहीं इस मामले में महादेव एप के मालिक शुभम सोनी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें शुभम सोनी चीख-चीखकर मुख्यमंत्री भूपेघ बघेल को 508 करोड़ रुपये देने की बात कही है। वहीं कब-कब कितना राशि दिया है। डिटेल भी बता रहा है। इस वीडियो में शुभम सोनी विनोद वर्मा, भूपेश बघेल के बेटे व करीबियों का नाम लेता दिख रहा है।

Read More : CG ELECTION : रायगढ़, जशपुर में कल शाह का तूफानी दौरा, सभाओं को करेंगेसंबोधित, रायगढ़ में रोड शो

CG ELECTION : हालांकि अब इस वीडियो पर राजनीति गरमा गई है। जिसके बाद गूगल में 508 सर्च करने मात्र से महादेव बुक एप से जुड़ा पूरा मामला डिटेल के साथ सर्च हो जा रहा है। जो ट्रेंड कर रहा है। जो कांग्रेस के नेताओं के दांत खट्टे कर रहा है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी से प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान सवाल पूदे जाने पर तिलमिलाते दिखे। साथ ही उन्होंने कहा गूगल में आप 508 ही क्यों राफेल क्यों नहीं सर्च करते हैं। एक बार वह भी सर्च करके देख लें।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज