Cg Assembly Election : देर रात प्रत्याशियों ने जमकर खरीदे वोट, खेला नोट, चेपटी और चखना का खेल…
रायपुर। Cg Assembly Election : आज प्रदेश के 70 विधानसभा सीटों में मतदान होने जा रहे हैं। प्रदेश के अधिकतर विधानसभा सीटों में सुबह 8 बजे से 5 बजे तक मतदान होंगे। चुनाव जीतने प्रत्याशी जमकर नोट शराब, चखना और साड़ी बांट रहे हैं। हालांकि जानकारी मिलने पर चुनाव आयोग कार्रवाई भी कर रही है। बावजूद प्रत्याशियों के हौसले बुलंद हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो देर रात सड्डू इलाके में जमकर शराब बंटी है। और किसी एक विशेष पक्ष में वोट डालने वोटरो में दबाव बनाने का प्रयास किया गया है।
Read More : Cg Assembly Election : 70 सीटों में दूसरे चरण का मतदान जल्द शुरु, सीएम भूपेश बघेल कुरुदडीह में करेंगे मतदान
Cg Assembly Election : हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सड्ढू में देर शाम से ही खुलेआम नोट वोट का खेल शुरू हो गया था। वहीं ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में रात होते ही जमकर वोट, नोट और शराब का खेला चला है। और किसी एक पक्ष में वोट डालने दबाव बनाया गया है।