BIG BREAKING : अभिनेता रणदीप हुडा बंधे वैवाहिक बंधन में, बधाइयों का लगा तांता

मणिपुर : BIG BREAKING : मणिपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. अभिनेता रणदीप हुडा और लिन लैशराम आज इंफाल में पारंपरिक मैतेई रस्मों-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंध गये हैं. अभिनेता शादी समारोह के बीच वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस समरोह में परिवार के लोग उपस्थित हैं.
Read More : Big Breaking : म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान यूनिवर्सिटी में हुआ बड़ा हादसा, 4 छात्रों की मौत,दो छात्राओं की हालत गंभीर
BIG BREAKING : आपको बता दें कि अभिनेता रणदीप हुडा और लिन लैशराम आज इंफाल के चुमाथांग शन्नापुंग रिसॉर्ट में शादी करने जा रहे हैं. इसके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. वही सोशल मीडिया में बधाइयों का तांता लगा हुआ है.
#WATCH मणिपुर: अभिनेता रणदीप हुडा और लिन लैशराम आज इंफाल में पारंपरिक मैतेई रस्मों-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंध रहे हैं।
शादी समारोह जारी है, वीडियो इम्फाल के चुमाथांग शन्नापुंग रिसॉर्ट से है। pic.twitter.com/i2aQdoTbka
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2023
#WATCH | Manipur | Actors Randeep Hooda and Lin Laishram tie the knot in a traditional Meitei wedding ceremony in Imphal. pic.twitter.com/MsRLUhcCwE
— ANI (@ANI) November 29, 2023