BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में 67 फीसदी और मध्य प्रदेश 71.11फीसदी हुये मतदान, 2018 के मुकाबले वोट% में आयी गिरावट

रायपुर। BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में और मध्य प्रदेश में सुरक्षित मतदान संपन्न हो गये हैं. छत्तीसगढ़ में जहां 67 फीसदी मतदान हुये हैं. तो मध्यप्रदेश में 71 फीसदी मतदान हुये हैं. हालांकि 2018 के मुकाबले छत्तीसगढ़ में वोट% में काफी गिरावट आयी है. एक दो छुटपुट घटनाओं को छोड़कर कोई बड़ी घटनाएं नहीं हुई है.