Andhvishwas : किशोर को दो भाई ले गये खेत, बलि देने के लिए गर्दन तानी तलवार, जानें फिर क्या…

कौशंबी. Andhvishwas : आज 21वीं सदी में भी अंधविश्वास खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसके फेर में कई जगहों पर इंसानों की बलि अभी भी दी जा रही है. नसुल्लापुर गांव में दो भाईयों ने झाड़-फूंक के लिए पड़ोस के किशोर को जबरदस्ती खेत में लेग गया. इसके बाद बलि देने के लिए उसकी गर्दन पर तलवार रख दी. जैसे ही काटने वाले थे तभी किशोर की मां-बहन पहुंच गई. यह देख दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए.
Read More : Yogi Government का बड़ा फरमान : ‘वाहनों पर ब्राह्मण, जाट, राजपूत, गुर्जर लिखने वालों की अब खैर नहीं’
मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दो सगे भाइयों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. नसुल्लापुर निवासी होरीलाल सरोज मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. उसका बेटा भोला सरोज (15) बुधवार की देर शाम 7 बजे शौच के लिए खेत की तरफ गया था. मां शितली देवी के मुताबिक पड़ोसी महेंद्र और उसका भाई जितेंद्र झाड-फूंक पर ज्यादा भरोसा करता है.
Read More : Government: सरकार का बड़ा फैसला, अब लघु उद्यमियों को मिलेगी 5 लाख ,जाने क्या है स्कीम
आरोप है कि महेंद्र और जितेंद्र ने खेत की तरफ अकेला देख उसके बेटे भोला को पकड़ लिया. जमीन पर पटक कर उसकी गर्दन में तलवार रख मुंह से कुछ बुदबुदाने लगे. भोला ने पूरी ताकत लगा कर खुद को छुड़ाने का प्रयास किया. इस वजह से वह जख्मी हो गया. चीख पुकार सुनकर भोला की मां शितली और बहन शनि को आता देख आरोपी भोला को छोड़कर फरार हो गए.