Bollywoodपर टुटा दुखों का पहाड़ , फिर छाई शोक की लहर मशहूर डायरेक्टर नितिन देसाई ने की खुदकुशी

Bollywood : Nitin Desai Death: हिंदी सिनेमा के लिए एक बुरी खबर आई है. मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने खुदकुशी कर ली है. नितिन की आत्महत्या की खबर सुनने के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर है. नितिन ने मुंबई से लगभग 80km दूर कर्जत इलाके में बने एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर खुदकुशी की है. रिपोर्ट्स की माने तो नितिन आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. कुछ दिन पहले उनपर एक एडवर्टाइजिंग एजेंसी ने धोखाखड़ी का आरोप लगाया था.

Read More:Manoj Tiwari ने अमिताभ बच्चन-महेंद्र सिंह धोनी के लिए कहा कुछ ऐसा , सुनकर हो जायेंगे हैरान

धोखाधड़ी का लगा आरोप
रिपोर्ट्स की माने तो मई में नितिन पर धोखाधड़ी का आरोप लगा था. एक एजेंसी ने उन पर 3 महीने तक काम करवाने के बाद पैसा नहीं देने का आरोप लगाया था. रिपोर्ट्स की माने तो ये रकम करीब 51 लाख रुपए थी. हालांकि नितिन ने इन आरोपों को गलत ठहराया था.

इन फिल्मों के सेट किए थे डिजाइन

नितिन ने कई बेहतरीन फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं. इनमें से कुछ हम दिल दे चुके सनम, लगान, जोधा अकबर और प्रेम रतन धन पायो शामिल हैं. नितिन ने इस फिल्मों के सेट डिजाइन किए थे. इन सभी फिल्मों में भव्य सेट दिखाए गए थे जिसकी हर बार तारीफ की जाती है. नितिन को चार नेशनल अवॉर्ड भी मिला है. उन्हें बेस्ट आर्ट डायरेक्शन के लिए इन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था.

 

एक्टिंग में आजमा चुके हैं हाथ
नितिन देसाई ने सेट डिजाइन करने के साथ एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाया था. नितिन ने दाउद फन ऑन द रन, हेलो जय हिंद और हम सब एक हैं जैसी कई फिल्मों में एक्टिंग की थी. इतना ही नहीं उन्होंने फिल्मों का डायरेक्शन भी किया है. 2011 में आई फिल्म हेलो जय हिंद में नितिन ने एक्टिंग करने के साथ डायरेक्शन भी किया था. उन्होंने मराठी फिल्म भी डायरेक्ट की थीं.

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज