Gold-Silver Price Today : सोने ग्राहकों के लिए खुशखबरी, चांदी वाले भी झूमे, जाने आज के भाव

नई दिल्ली। Gold-Silver Price Today : सोने और चांदी खरीदने के लिए आज सबसे सुनहरा मौक़ा है। अगर आपने आज सोने या सोने के आभूषणों की खरीदारी कर ली तो आपकी जेब ढीली नहीं होगी। भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों ने पिछले हफ़्तों में उछाल मारी थी। लेकिन अब यह गिरावट के नाव पर सवार हो गई है। त्योहारी सीजन में दाम बढ़ने की आशंका बनी हुई है। ऐसे में कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट आने से ग्राहकों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा है।

Read More : Today Gold Price Update : आसमान से जमीन पर गिरा सोना, कौडियों के मोल बिक रही चांदी

Gold-Silver Price Today : अक्सर हम घर के किसी ख़ास मौको पर ही सोने और चांदी की खरीदारी करते है। ऐसे में कई बार हमें बढ़ी ही कीमतों के चलते नुकसान भी उठाना पड़ता है। इसलिए आज इस रिपोर्ट में आपको सोने और चांदी की अलग अलग शुद्धता अनुसार आज कीमतों की जानकारी देने जा रहे है। जिससे आप खरीदारी करने का बेहतर फैसला ले सकते है।

Read More : Today Gold Rates : सोना खरीदने का सुनहरा मौक़ा, चांदी ग्राहक भी ना करे देरी, फटाफट करें खरीदारी

IBJARATES के अनुसार, 999 शुद्धता वाला सोना (999 Accuracy Gold Price) प्रति 10 ग्राम 4 सितंबर को 58,650 रुपए थी, जो आज 58,650 रुपए पर आ गई है। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 30 अगस्त को 74,671 रुपए थी, जो आज 70,096 रुपए पर आ गई है। इस अनुसार सोने और चांदी के दामों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

जानें आज के ताजा भाव

सोने और चांदी के लेटेस्ट रेट्स बताने वाली वेबसाइट ibjarates.com पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 58,650 रुपए, 995 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 58,415 रुपए, 916 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 53,723 रुपए, 750 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 43,988 रुपए, 585 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 34,310 रुपए, 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 70,096 रुपए पर आ गई है।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज