Pertol Price Hike : पेट्रोल 20 रुपये हुआ महंगा, एक लीटर का दाम हुआ इतना की अब खरीदना मुश्किल
Pertol Price Hike : वित्तीय संकट में फंसे पाकिस्तान (Pakistan Financial Crisis) को भले ही आईएमएफ से लेकर चीन तक से मदद का भरोसा मिला है. लेकिन देश की जनता महंगाई (Pakistan Inflation) की मार से त्रस्त बनी हुई है. पहले से ही रोजमर्रा की चीजों आटा, दूध, सब्जी के लिए जद्दोजहद कर रहे लोगों पर सरकार ने एक बार फिर से फ्यूल बन फोड़ दिया है. दरअसल, पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol- Diesel Price) में 19 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है
जियो न्यूज के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि तेल की कीमतों में ताजा बढ़ोत्तरी का ऐलान सरकार की ओर से जुलाई महीने के आखिरी दिन यानी 31 जुलाई 2023 को किया गया है. इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान में पेट्रोल की मौजूदा कीमत (Pakistan Petrol Price) में 19.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम (Diesel Price In Pakistan) में 19.90 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि का फैसला लिया गया है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतें 1 अगस्त 2023 से लागू हो गई हैं. पहले से महंगाई से जूझ रही जनता के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार (Shahbaz Sharif Govt) के पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हालिया बढ़ोतरी के बाद अब Pakistan में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 272.95 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इसके साथ ही डीजल के दाम भी आसमान पर पहुंच गए हैं. 19 रुपये के इजाफे के बाद देश में एक लीटर डीजल की कीमत बढ़कर 273.40 रुपये हो गई है. इस बढ़ोतरी से पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमश: 253 रुपये प्रति लीटर और 253.50 रुपये प्रति लीटर थीं.
Read More : Gold Rate : सोना खरीदने का गोल्डन चांस, कीमत हुई धड़ाम, जानिए एक तोले का भाव
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि से जहां देश की जनता को झटका लगा है, तो वहीं पाकिस्तान सरकार ने इसे राष्ट्रहित में लिया गया फैसला करार दिया है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि देश भर में पेट्रोल और डीजल की दरों में नई बढ़ोत्तरी National Interest में की जा रही है, जैसा कि अमेरिका स्थित वित्तीय एजेंसी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ प्रतिबद्धता है और हमें आईएफएफ की शर्तों का पालन करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने दाम को कम करने की कोशिश की, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती कीमत के कारण यह फैसला लेना पड़ा है.
Read More : IMD ALERT : आज सभी स्कूल, कॉलेज रहेंगे बंद, भारी बारिश का रेड अलर्ट, जारी हुआ आदेश
Pakistan के वित्त मंत्री इशाक डार ने आगे कहा कि हाई स्पीड डीजल (High Speed Diesel) अंतरराष्ट्रीय मार्केट में काफी महंगा हो रहा है. जिसकी वजह से सरकार ने स्थानीय कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है. डार ने आगे कहा कि वह पिछली सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का सहारा नहीं लेंगे, जैसे कि पेट्रोल की कीमत कम करना. गौरतलब है कि आईएमएफ ने पाकिस्तान को वित्तीय संकट से उबरने में मदद करने के लिए बीते दिनों 3 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज रिलीज करने को मंजूरी दी है.
हालांकि, इस लोन को देने से पहले वैश्विक निकाय ने एक शर्त यह भी रखी है कि देश पेट्रोलियम लेवी को 60 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाया जाए. लगातार मदद की गुहार लगाने के बाद करीब आठ महीने बाद 30 जून 2023 को आईएमएफ ने 3 अरब डॉलर की मदद को शर्तों के साथ हरी झंडी दिखाई थी.