Anganwadi कार्यकर्ताओं के लिए गुड न्यूज़, सैलरी में भारी भरकम बढ़ोतरी, सरकार ने किया ऐलान
आपके घर परिवार में कोई Anganwadi में महिला नौकरी कर रही है तो अब बल्ले-बल्ले हो गई है। सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को तगड़ी सौगात दी है, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है। वैसे तो महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक स्तर पर सशक्त बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें बड़े-बड़े कदम उठा रही हैं।
Read More : Anganwadi कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा, अब रिटायरमेंट पर मिलेंगे सवा लाख रुपये
इस कड़ी में अब सरकार ने एक चौंकाने वाला ऐलान कर दिया है, जिसके बाद Anganwadi में नौकरी करने वाली महिलाओं की मौज हो गई है। दरअसल, सरकार ने आंगनवाड़ी में नौकरी करने वाली महिलाओं की सैलरी में ठीक ठाक बढ़ोतरी करने का फैसला किया है, जिसका फायदा बड़ी संख्या में होना तय माना जाा है। सरकार के ऐलान के बाद एक अलग ही चर्चा भी शुरू हो गई है।
सरकार ने Anganwadi कार्यकर्ता और सहायिका के वेतन में तगड़ा इजाफा कर दिया है, जिसके बाद महिलाओं के चेहरे पर काफी मुस्कुराहट देखने को मिल रही है। बढ़ोतरी के बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सैलरी 13,000 रुपये करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही लाडली बहना को एक हजार रुयपे की राशि अलग से प्रदान की जाएगी।
Read MOre : Ladli Behna Yojana : बेटियों की होने जा रही बल्ले-बल्ले, 10 अगस्त को खाते में डलेगी तीसरी क़िस्त
इसके साथ ही मिनि आंगनवाड़ी यानि सहायिका की सैलरी को बढ़ाकर 6,500 रुपये करने का ऐलान किया गया है। यह ऐलान देशभर की आंगनवाड़ी में नौकरी करने वालों के लिए नहीं है। मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में नौकरी करने वाली महिलाओं की सैलरी में इजाफा करने की घोषणा की है। सीएम शिवराज सिंह ने विधानसभा चुनाव से पहले यह घोषणा की है, जो बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक के तौर र देखा जा रहा है।
Read More : PM Modi ने वादा किया पूरा , पाकिस्‍तान को दाने -दाने को किया मोहताज
सीएम शिवराज सिंह ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए तगड़े ऐलान किए। सैलरी में इजाफे के साथ रिटायरमेंट पर राशि देने की घोषणा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को रिटायरमेंटी पर सवा लाख और सहायिका को एक लाख रुपये की राशि देने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही आंगनवाड़ी सहायिका को पदोन्नति में आरक्षण 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करे का निर्णय लिया गया है। साथ ही आंगनवाड़ी में नौकरी करने वाली कर्मचारियों को 5 लाख रुपये का हेल्थ बीमा भी दिया जाएगा।