LPG HIKE : 500 में गैस सिलेंडर, पुरानी पेंशन योजना के साथ महिलाओं के खातों में आएंगे 1500 रुपए

LPG HIKE : कांग्रेस की वरिष्ठनेत्री प्रियंका गाँधी वाड्रा आज मध्यप्रदेश दौरे में है. कांग्रेस ग्वालियर महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया को टक्कर देने व ग्वालियर में पकड़ बनाने की तैयारी करती दिख रही है. प्रिंयंका गाँधी वाड्रा मध्यप्रदेश में गैस सिलेंडर पांच सौ में देने का वादा किया है. साथ ही पुरानी पेंशन योजना लागू करने की बात कही है. वही महिलाओं के खातों में 1500 रुपए जाएंगे। एक सौ यूनिट बिजली माफ की जाएगी। दो सौ यूनिट बिजली बिल हॉफ होगी।

Read MOre : LPG PRICE HIKE : रसोई गैस की कीमतों में आयी भारी गिरावट, अब 500 रुपये हुआ गैस सिलेंडर के दाम!

LPG HIKE : आपको बता दें कि प्रियंका गाँधी का कहना है कि कांग्रेस ने अब तक जो भी गारंटी दिये हैं. वो निभाई जा रही हैं। कर्नाटक और राजस्थान का भी दिया। एक उद्योगपति एक दिन में 1600 करोड़ रुपए तक कमा रहा है और किसानों की कमाई क्या है. आदिवासियों, दलितों और महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं.

Read More : LPG में के दामों में लगी आग, जानें आपके शहर में अब क्या होगी कीमत

LPG HIKE : मध्यप्रदेश के नेताओं में सत्ता की वजह से अहंकार है और उनका काम भी वैसा ही है. मध्यप्रदेश की मौजूदा सरकार पैसों से खरीदी सरकार है, इसलिए उसकी नीयत भी वैसी ही है. वही उन्होंने मध्यप्रदेश का पटवारी भर्ती घोटाला मामला भी उठाया है. उन्होंने कहा कि युवा मेहनत करते हैं और भर्ती में घोटाला हाेता है।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज