Aaj Ka Sone Ka Bhav : औंधे मुंह सोना गिरा , 34856 रुपये में खरीदें 10 ग्राम
Aaj Ka Sone Ka Bhav : भारतीय सर्राफा मार्केट में अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर अब देर कतई नहीं करें। सोना अपने हाई लेवल रेट से करीब 2,100 रपये सस्ते में बिक रहा है, जिसकी खरीदारी कर आप पैसों की बचत कर सकते हैं। वैसे भी देशभर में शहनाई बजने की बेला चल रही है, जिसके चलते सर्राफा बाजारों में ग्राहकों की काफी भीड़ दिख रही है।
अगर आपने सोना खरीदारी का मौका हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा, क्योंकि बार-बार ऐसे मौके नहीं आते हैं, जो बहुत ही सुनहरे हैं। सो कने कीमत में 648 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई, जिसके बाद 59582 रुपये प्रति तोला बिकता नजर आया। बीते कारोबारी दिन गोल्ड 330 रुपये प्रति 10 ग्राम के
शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी बड़ी तेजी देखी गई। शुक्रवार को चांदी 1358 रुपये महंगा होकर 72420 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ही बंद हुई। इससे पहले गुरुवार को चांदी 1143 रुपये महंगा होकर 71062 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
Read More;SARKARI SCHEME : सरकार दे रही 90 फीसदी सब्सिडी ,बस फटाफट करना होगा आवेदन….
तुरंत जानिए सभी कैरेट गोल्ड का रेट
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना खरीदने से पहले आपको कैरेट वाइज रेटकी जानकारी प्राप्त करनी होगी। मार्केट में अब 24 कैरेट वाला गोल्ड महंगा होकर 59582 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया। 23 कैरेट 59343 रुपये बिकता नजर आया। इसके साथ ही मार्केट में 22 कैरेट वाला 54577 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके साथ ही 18 कैरेट वाला 44687 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। इसके अलावा 14 कैरेट वाला 34856 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिकता नजर आया। इसके साथ ही अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी देरी नहीं करें। इसकी वजह कि बार-बार ऐसे मौके नहीं आते हैं।
Read More:Home Loan चुकाने के बाद जरुर करें यह काम, नहीं तो पड़ेगा पछताना
ऐसे जानिए सोने का ताजा रेट
भारतीय सर्राफा बाजारा में आप सोना का रेट खरीदने से पहे ही घर बैठकर जान सकते हैं। सोने का रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सक सकते हैं। इसके कुछ ही देर बाद मैसेज के जरिए आपको रेट्स की जानकारी दे दी जाएगी। यह तरीका बड़ी संख्या में यूज कर रहे हैं।