Bigg Boss-18 का प्रोमो लॉन्च, जल्द होने जा रहा शुरू
टीवी की चर्चित शो Bigg Boss जल्द धूम मचाने को बेताब है. Bigg Boss-18 सीजन का काफी लम्बे समय से इंतजार किया जा रहा था. जो अब ख़त्म होने जा रहा है. Bigg Boss-18 का आज प्रोमो लॉन्च कर दिया गया है. लांच प्रोमो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. Bigg Boss-18 सितम्बर के आखरी हफ्ते या फिर अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. बिग बॉस 18 में टीवी से लेकर बॉलीवुड और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धमाल मचाने वाले हैं.
Read More : Bollywood : श्वेता तिवारी ने दिखाया बोल्ड अवतार,श्वेता की बोल्डनेस के सामने फेल यंग एक्ट्रेसेज Bigg Boss-18
Bigg Boss-18 : इस शो में छोटे पर्दे के एक्टर शोएब इब्राहिम, कशिश कपूर, जायन सैफी, पूजा शर्मा, समीरा रेड्डी, रेखा, दलजीत कौर, दीपिका आर्या, एलिस कौशिक, डॉली चायवाला, दिग्विजय सिंह राठी, फैसल शेख, फुकरा इंसान, शीजान खान, नुसरत जहां, हरीश बेनिवाल, सुरभि ज्योति, करण पटेल, सोमी अली नजर आने वाले हैं.
#BiggBoss18 promo launched…
Like❤️❤️. Retweet#AbhishekKumar @Abhishekkuma08 @ElvishYadav @lovekataria01 pic.twitter.com/qCkQJDHTB7
— Bigg Boss 18 live (@Biggboss18live) September 16, 2024